ओंकार सिंह बने खैराबाद के नंबरदार
गांव खैराबाद में ओंकार सिंह को गांव का नंबरदार नियुक्त किया गया है। ये नियुक्ति डीसी कम जिला मजिस्ट्रेट रूपनगर सोनाली गिरी की अदालत ने की है।
जागरण संवाददाता, रूपनगर : गांव खैराबाद में ओंकार सिंह को गांव का नंबरदार नियुक्त किया गया है। ये नियुक्ति डीसी कम जिला मजिस्ट्रेट रूपनगर सोनाली गिरी की अदालत ने की है। ओंकार सिंह के पिता जगीर सिंह पहले गांव के नंबरदार थ। पिता की नंबरदारी बतौर बेटे ओंकार सिंह ने दस साल की। पिता जगीर सिंह की अक्टूबर 2018 में मौत हो गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।