Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोपड़ में महिला के कानों से सोने की बालियां झपटने वाले वाले दो काबू, पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लिया

    Updated: Sun, 16 Nov 2025 10:53 AM (IST)

    नूरपुरबेदी पुलिस ने गांव बजरूड़ में एक महिला से सोने की बालियां छीनने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। महिला अपने घर के बाहर सफाई कर रही थी, तभी मोटरसाइकिल सवारों ने उनसे पता पूछने के बहाने बालियां छीन लीं। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है और अदालत से रिमांड हासिल किया है।

    Hero Image

    महिला के कानों से सोने की बालियां झपटने वाले वाले दो काबू

    संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी(रूपनगर)। नूरपुरबेदी पुलिस ने शुक्रवार शाम गांव बजरूड़ में एक महिला के कानों से सोने की बालियां झपटकर फरार हुए मोटरसाइकिल सवार दो आरोपितों को कुछ ही घंटों में काबू कर मामला सुलझा लिया। 14 नवंबर को हुई इस घटना के संबंध में दर्ज करवाई शिकायत में गांव बजरूड़ की महिला नछत्तर कौर पत्नी गुरचैन सिंह ने बताया कि वह शाम करीब साढ़े चार बजे अपने घर के गेट के सामने सफाई कर रही थी और उसकी बहू सुखविंदर कौर पत्नी हरमिंदर सिंह भी वहीं खड़ी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर आए दो व्यक्ति, जिनमें चालक मोना था और पीछे बैठा युवक सरदार था, नछत्तर कौर के पास आकर मोटरसाइकिल रोकते हैं। इसी दौरान सरदार युवक मोटरसाइकिल से उतरकर उससे रामलाल के घर का पता पूछने लगा। इसके तुरंत बाद उसने नछत्तर कौर के कानों में पहनी दोनों सोने की बालियां झपट लीं और गुरुद्वारे वाली दिशा में भाग गए।

    इस दौरान महिला की बहू सुखविंदर कौर ने मोटरसाइकिल का नंबर पढ़कर पुलिस को जानकारी दे दी। जांच के दौरान पता चला कि मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों का नाम मेजर राम पुत्र दीवान चंद, निवासी हेडों बेट, थाना काठगढ़, जिला शहीद भगत सिंह नगर और दूसरा व्यक्ति हरीश कुमार पुत्र प्यारे लाल, निवासी आनंदपुर कालोनी, थाना बस्ती जोधेवाल, लुधियाना है। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।

    थाना प्रभारी रोहित शर्मा ने बताया कि घटना के बाद जब चौकी हरीपुर के इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर गुरिंदर सिंह अपनी टीम सहित बस स्टैंड गांव खड्ड बठलौर में मौजूद थे, तो वहां खड़े दो व्यक्ति पुलिस गाड़ी को देखकर घबरा गए और गांव की तरफ भागने लगे।

    शक होने पर पुलिस ने उन्हें काबू किया और पूछताछ में उन्होंने अपना नाम मेजर राम पुत्र दीवान चंद निवासी हेडों बेट, थाना काठगढ़, जिला शहीद भगत सिंह नगर और दूसरे सरदार व्यक्ति ने अपना नाम हरीश कुमार पुत्र प्यारे लाल निवासी आनंदपुर कॉलोनी, थाना बस्ती जोधेवाल, लुधियाना, हाल निवासी गांव मस्तानपुर, थाना नालगढ़ जिला सोलन (हिमाचल प्रदेश) बताया। इसके बाद दोनों को उक्त मुकदमे में गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों से वारदात में इस्तेमाल किया गया मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया गया है। दोनों को अदालत में पेश कर पुलिस ने 3 दिन का रिमांड हासिल किया है।