Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में खोले जाएंगे सात आम आदमी क्लीनिक

    भगवंत मान सरकार द्वारा दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर खोले जा रहे आम आदमी क्लीनिक योजना के तहत जिले में सात क्लीनिक खोले जा रहे हैं।

    By JagranEdited By: Updated: Tue, 09 Aug 2022 06:04 PM (IST)
    Hero Image
    जिले में खोले जाएंगे सात आम आदमी क्लीनिक

    अजय अग्निहोत्री, रूपनगर: भगवंत मान सरकार द्वारा दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर खोले जा रहे आम आदमी क्लीनिक योजना के तहत जिले में सात क्लीनिक खोले जा रहे हैं। इनमें से रूपनगर की मल्होत्रा कालोनी मार्ग पर खोला जा रहा क्लीनिक जिला सदर मुकाम के अस्पताल और श्री आनंदपुर साहिब में बीडीपीओ दफ्तर में खोला जा रहा क्लीनिक सिविल अस्पताल से मात्र एक से सवा किलोमीटर दूरी पर हैं। ऐसे में ये क्लीनिक लोग कितना फायदा उठा पाएंगे, ये क्लीनिक खुलने के बाद ही कहा जा सकता है। इसी तरह रूपनगर के गुरुद्वारा भट्ठा साहिब के सामने मार्केट में क्लीनिक बनाया गया है। नंगल में बरारी पंचायत भवन (नंगल), अजौली (नया नंगल) में आम आदमी क्लीनिक सिविल अस्पताल नंगल से दो किलोमीटर दूर हैं। भलड़ी (नंगल) और चूहड़माजरा (चमकौर साहिब) के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों को आम आदमी क्लीनिक में बदला गया है। इधर, हालात ये हैं कि जिला सदर मुकाम के अस्पताल गाइनी स्पेशलिस्ट, चाइल्ड स्पेशलिस्ट, एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट की 11 खाली पोस्टें हैं। यहीं बस नहीं, तत्कालीन डीसी सोनाली गिरी का 19 अगस्त 2020 को लोकार्पित एडवांस केयर सेंटर स्टाफ की कमी की वजह से धूल फांक रहा है। ये एडवांस केयर सेंटर तत्कालीन सिविल सर्जन डा.एचएन शर्मा के प्रयासों से स्थापित हुआ था। एडवांस केयर सेंटर ट्रामा सेंटर के तौर पर काम करता है। जिसमें ट्रामा केसों और हार्ट अटैक के मरीजों की देखभाल के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं हैं। एडवांस केयर सेंटर में दस इलेक्ट्रानिक बेड की व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा एडवांस केयर सेंटर में मल्टी पैरा मीटर, सीरिज पंप और दस विभिन्न कैबिन की व्यवस्था की गई थी। इन अहम स्पेशलिस्टों की है कमी जिला सदर मुकाम के सिविल अस्पताल में दो पैथालोजिस्ट जिनका काम ब्लड बैंक और मेडिकल लेबोरेटरी को संभालता है, दोनों ही पद खाली हैं। इसी तरह पोस्टमार्टम का काम की देखरेख करने वाले फारेंसिक स्पेशलिस्ट की पोस्ट खाली पड़ी है। चाइल्ड स्पेशलिस्ट की पांच पोस्टों में से चार खाली हैं। पांच एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट की पोस्टों में से दो पोस्टें खाली हैं। गाइनी स्पेशलिस्ट की चार पोस्टों में से दो खाली हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला अस्पताल में यह पद हैं खाली

    सफाई सेवक 10

    . दर्जा चार 40

    . चौकीदार 01

    . सिक्योरिटी गार्ड 03

    . ड्राइवर 02

    . क्लर्क 05

    रेडियोलोजिस्ट की पोस्ट 11 सालों से नहीं भरी रूपनगर सिविल अस्पताल में रेडियोलोजिस्ट की पोस्ट 11 सालों से खाली है। सिविल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन है। लेकिन रेडियोलोजिस्ट की पोस्ट न भरने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता रहा है। अब बाहर से प्राइवेट रेडियोलोजिस्ट को लाकर काम चलाया जा रहा है। कभी ये रेडियोलोजिस्ट अपने ही सेंटर पर मरीजों को बुलाता है।

    कारपोरेशन को लिखा जाता है: एसएमओ रूपनगर के एसएमओ डा.तरसेम सिंह ने कहा कि समय पर रिक्त पोस्टों के बारे में कारपोरेशन को लिखा जाता है। पिछले समय के दौरान कई डाक्टरों की पोस्टें भरी भी गई हैं।