Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संतोषगढ़ को 4.52 करोड़ से मिला 30 बेड का अस्पताल

    समीपवर्ती कस्बे संतोषगढ़ में 30 बिस्तर के अस्पताल का लोकार्पण किया गया है।

    By JagranEdited By: Updated: Wed, 24 Aug 2022 04:56 PM (IST)
    Hero Image
    संतोषगढ़ को 4.52 करोड़ से मिला 30 बेड का अस्पताल

    जागरण संवाददाता, नंगल: समीपवर्ती कस्बे संतोषगढ़ में 30 बिस्तर के अस्पताल का लोकार्पण किया गया है। बुधवार को लोकार्पण के लिए पहुंचे हिमाचल के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. राजीव सहजल ने बताया कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में पिछले साढ़े चार वर्षों में प्रदेश में चिकित्सा क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हुई है, जोकि स्वास्थ्य अधोसंरचना के सुधार व विकास के लिये किये गये प्रयासों का परिणाम है। 4.52 करोड़ की लागत से निर्मित अस्पताल (सीएचसी) का लोकार्पण करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान हिमाचल सरकार के कार्यकाल में राज्य में चिकित्सा के क्षेत्र में एम्स और पीजीआई जैसे बड़े चिकित्सा संस्थानों के अलावा दूरदराज के क्षेत्र में बसे लोगों को भी घर-द्वार तक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु 108 नए चिकित्सा संस्थान खोले गए हैं। हर चिकित्सा संस्थान में अत्याधुनिक अधोसंरचना के सृजन के साथ-साथ 1850 चिकित्सकों के पद भी भरे गए हैं। इसके अलावा राज्य के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में रिक्त पड़े 300 पदों को भी शीघ्र भर दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डा. राजीव सहजल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की दशा और दिशा ही बदल दी है। आज भारत की स्वच्छ राजनीति की वजह से पूरे विश्व में भारत को एक नई पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि धन के अभाव में कोई भी गरीब चिकित्सा सुविधा से वंचित न रहे, इसके लिए केन्द्र सरकार द्वारा संचालित आयुषमान भारत योजना के तहत 4.25 लाख निर्धन परिवारों को गोल्डन कार्ड जारी किये गये हैं। इस योजना के तहत एक लाख 16 हजार लाभार्थियों का 139.13 करोड़ रूपये का नि:शुल्क ईलाज किया गया जबकि एक बड़े दिहाड़ीदार एवं मजदूर वर्ग को भी उपचार की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेश की जयराम सरकार ने हिमकेयर योजना संचालित की है, जिसके अन्तर्गत 5 लाख से अधिक परिवार पंजीकृत किये गये हैं। इस मौके पर हिमाचल के छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि संतोषगढ़ के 30 बिस्तर वाले अस्पताल का निर्माण कार्य दो वर्ष में पूरा किया गया है। इस अस्पताल के निर्मित होने से संतोषगढ़ के अलावा इसके आस-पास सनोली, माजरा, खानपुर, मुलूकपुर, बीनेवाल, पूना, ढाडा, टाहलीवाल, अजौली आदि के गांवों के लोगों को भी सुविधा मिलेगी। अब यहां 24 घंटे चिकित्सा सुविधा के साथ-साथ विशेषज्ञ डाक्टरों की भी नियुक्ति की जाएगी। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में इस हलके में 1500 करोड़ रूरुपये की राशि के कार्य स्वीकृत हुए हैं, जिनमें से अधिकांश कार्य पूरे हो चुके है तथा शेष का कार्य अंतिम चरण में है। कार्यक्रम में •िाला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी, सीएमओ डा. मंजू बहल, भाजपा मंडलाध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, खादी बोर्ड के निदेशक सागर दत्त भारद्वाज, कांगड़ा बैंक के निदेशक बलवंत ठाकुर, एपीएमसी के अध्यक्ष बलवीर बग्गा, •िाला परिषद् सदस्य अशोक धीमान, एमओएच डा. सुखदीप सिंह सिद्धू, बीएमओ डा. रामपाल शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक डा. रमन शर्मा आदि भी मौजूद थे ।