प्रभु का सुमिरन से मिलती है शांति: बाबा बाल जी
नंगल गांव माणकपुर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नंगल : गांव माणकपुर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में श्री राधा कृष्ण मंदिर कोटला कलां ऊना के संचालक राष्ट्र संत बाबा बाल जी महाराज ने भक्तजनों का अध्यात्मिक मार्गदर्शन किया। बाबा बाल जी ने कहा कि भगवान में मन लगाने से परम शाति मिलती है और संकटों के बादल भी स्वयं छट जाते हैं। सत्संग व प्रभु का सुमिरन ही प्राणी मात्र को सच्ची शांति के मार्ग पर ले जा सकता है। भगवान श्री कृष्ण की महिमा सुनाते हुए कहा कि मेरे कन्हैया की जिस पर कृपा हो जाती है, उसे फिर इस जगत के किसी सुख की इच्छा नहीं रहती। भगवान की परम लीला ही मन को अत्यंत सुंदर कर देती है। सत्संग का श्रवण करने से हमारे पाप भी नष्ट हो जाते हैं।
उन्होंने कहा कि प्राणी मात्र को सदैव प्रभु के नाम का सुमिरन करते रहना चाहिए। भगवान श्री कृष्ण अपने भक्तों की रक्षा स्वयं करने के लिए हर समय तैयार रहते हैं। इस लिए सभी को हमेशा भगवान से जुड़े रह कर मानवता के कल्याण में योगदान देना चाहिए। संसार के परेशानी भरे हालातों से केवल प्रभु का नाम ही हमें शांति दिला सकता है।
कार्यक्रम में आयोजन समिति के प्यारे लाल, विनय कुमार, बलराज शर्मा, जगत राम, सुरेश फौजी, बाबा जी के शिष्य इंद्र मोहन कपिला आदि सहित भक्तजन मौजूद थे।
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।