भनुपली में कुदरत के सब बंदे चेरिटेबल लैब शुरू
जागरण संवाददाता नंगल नंगल उपमंडल के गांव भनुपली इलाके की सेवा के उद्देश्य से कुदरत के सब बंदे चैरिटेबल लैब शुरू कर दी गई है। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नंगल: नंगल उपमंडल के गांव भनुपली इलाके की सेवा के उद्देश्य से कुदरत के सब बंदे चेरिटेबल लैब शुरू कर दी गई है। इस लैब के माध्यम से लोगों को वाजिब दामों पर मेडिकल टेस्ट की सुविधा मिल सकेगी। पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस के पिता सोहन सिंह बैंस तथा माता बलविदर कौर बैंस ने लैब का उद्घाटन किया। लैब के संचालकों ने बताया कि इस लैब में ब्लड शुगर टेस्ट दस रुपये में किया जाएगा वहीं लिपिड प्रोफाइल टेस्ट सो रुपये में होगा। इन कम दामों के कारण लोगों को काफी राहत मिल सकेगी। कार्यक्रम में संस्था के प्रमुख विक्की धीमान, सलाहकार सुरेंद्र सिंह, दीपक सोनी, राहुल सोनी, नितिन, दिलजीत काका, अंकुश, जशन, बंटी, राजेश कुमा, सतीश सोनी, राजेश सोनी, संजीव पंडित, मनोज सोनी, विक्रम सोनी, संदीप सोनी, लविश कुमार आदि ने सोहन सिंह बैंस का भनुपली में पहुंचने पर स्वागत करते हुए कहा कि इस इलाके में निस्वार्थ समाज सेवा को जारी रखने में सभी का सहयोग बरकरार रहेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।