देश के राष्ट्रपति को भेजा भारत बंद कॉल का पूर्व नोटिस
कामरेडों ने शुक्रवार को एडीसी जनरल दीपशिखा शर्मा के माध्यम से देश के राष्ट्रपति के नाम एक पूर्व नोटिस सौंपा।
संवाद सहयोगी, रूपनगर: किसानों की मांगों को लेकर आठ जनवरी 2020 को ऑल इंडिया किसान संघर्ष तालमेल कमेटी की कॉल पर किए जाने वाले ग्रामीण भारत बंद के बारे में कामरेडों ने शुक्रवार को एडीसी जनरल दीपशिखा शर्मा के माध्यम से देश के राष्ट्रपति के नाम एक पूर्व नोटिस सौंपा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे ऑल इंडिया किसान सभा जिला रूपनगर के महासचिव कामरेड दविदर नंगली ने बताया कि इस नोटिस के माध्यम से मांग की गई है कि देश के किसानों को कर्ज से मुक्ति दिलाकर किसानों के सारे कर्ज माफ किए जाएं। इसके अलावा स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट अनुसार लागत कीमत से डेढ़ गुणा बढ़ाकर देते हुए सारी फसलों की सरकारी खरीद को सुनिश्चित बनाया जाए। प्रतिनिधिमंडल में जमहूरी किसान सभा के जिलाध्यक्ष कामरेड मनमोहन सिंह धमाना, कुल हिद किसान सभा के जिलाध्यक्ष कामरेड सुरजीत सिंह ढेर, कामरेड सुखवीर सिंह सुखा माहलां, कामरेड जुझार सिंह सिल्लोमास्को, कामरेड काका राम व कामरेड जरनैल सिंह घनौला भी शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।