Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात भर सजी ग्यारहवीं वाली सरकार की महफिल-ए-शमां

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 02 Jul 2017 05:57 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, रूपनगर ज्ञानी जैल ¨सह नगर मार्केट में शनिवार की रात को ग्यारहवीं वाली सरक ...और पढ़ें

    Hero Image
    रात भर सजी ग्यारहवीं वाली सरकार की महफिल-ए-शमां

    संवाद सहयोगी, रूपनगर

    ज्ञानी जैल ¨सह नगर मार्केट में शनिवार की रात को ग्यारहवीं वाली सरकार की महफिल-ए-शमां एवं सूफियाना महफिल सजाई गई।

    इस महफिल का आगाज सलाम उसको जो गरीबों को मालामाल करता है कव्वाली के साथ हुआ। यह महफिल रात्रि का तीसरा पहर समाप्त होने तक जारी रही। इस आयोजन में दूर-दूर से पहुंचे फकीरों की ओर से इलाकावासियों सहित पूरे विश्व की सेहतयाबी, सुख-शांति व इलाके की तरक्की के लिए बंदगी की गई। उन्होंने सभी को मिलजुल कर आपस में प्रेम तथा भाईचारे से रहने का संदेश भी दिया। इससे पहले दिन में बेड़ा-ए-ख्वाजा पीर दरिया सतलुज में विधिवत तरीके से छोड़ा गया। महफिल के दौरान कलाकारों द्वारा गौंस पाक ग्याहरवीं वाली सरकार तथा ख्वाजा पीर जी की शान में एक के बाद एक कलाम पेश कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करके रख दिया। सूफी कलाकार हरमन सहोता ने कुल्ली नी फकीर दी विचों कलाम पेश कर हर किसी को मस्ती में झूमने के लिए मजबूर कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद हरिद्वार से आए कव्वाल जुल्फीकार वारसी ने भी अपनी गायकी से हर किसी को बांध कर रख दिया। जुलफीकार वारसी ने ये तो ख्वाजा का करम है कलाम पेश कर सभी को ख्वाजा पीर की भक्ति के रंग में रंग दिया। उन्होंने अपने कलाम के जरिये गौंस पाक ग्याहरवीं वाली सरकार तथा ख्वाजा पीर जी की रहमतों पर प्रकाश डाला। इसके अलावा विशेष रूप से महफिल में शामिल हुए हजरत मौलाना असरारुल हक साहिब किबला मुरादाबादी ने संगत का मार्गदर्शन किया। बाबा चमली शाह राजे शाह ने कहा कि गौंस पाक ग्याहरवीं वाली सरकार तथा ख्वाजा पीर जी सदैव अपने भगतों पर दयाल रहते हैं। उन्होंने बताया कि गौंस पाक ग्याहरवीं वाली सरकार तथा ख्वाजा पीर जी के दरबार से कोई भी खाली हाथ नहीं लौटता। उन्होंने कहा कि जो भी सच्चे दिल से उनकी इबादत करता है उस पर सरकार अपनी रहमतों की बारिश कर देते हैं। इस महफिल के दौरान देर रात तक भंडारा भी जारी रहा। इस मौके रा¨जदर बेगड़ा तथा उनके सहयोगियों ने ठंडे मीठे जल की सेवा निभाई।

    इस मौके पर बाबा फूल शाह नारायणगढ़, बाबा मस्तान शाह ब्लाक माजरी (कुराली), बाबा इरफान चंडीगढ़, बाबा अमीन शाह शहजादा पीर, बाबा भूरे शाह माछीवाड़ा, निसार अली मासूम बाबा, बाबा मनोहर पुरी, सुरजीत गिर जी, बाबा पहलवान रामशहर, गिरवर नाथ, भोला नाथ, रामेश्वर नाथ, बाबा भगती नाथ माछीवाड़ा, बाबा फन्ने शाह कच्चा माछीवाड़ा, जमात अली शाह नाहन, बाबा इमामुदीन अंबाला, बाबा हिदायत शाह होशियारपुर आदि विशेष रूप से हाजिर थे जबकि इस आयोजन को सफल बनाने में बाबू राम सहित यूनिस खान, राजेश सोनू, सोनू रामशहर, राजू रामशहर, मनोज मोजी, अंजनी कुमार, ख्वाजा गरीब नवाज क्लब के प्रधान नबी आलम, उप-प्रधान नदीम, चांद मोहम्मद, अब्दुल गफ्फार, अली इलेक्ट्रीशन सहित क्लब के समूह सदस्यों ने विशेष योगदान दिया।