Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदवाड़ा टीम ने जीता वालीबाल टूर्नामेंट

    गांव सैफलपुर में शहीद ऊधम सिंह वेलफेयर क्लब द्वारा ग्राम पंचायत सहित विदेशों में रहने वाले गांव वासियों के सहयोग से वालीबाल टूर्नामेंट करवाया।

    By JagranEdited By: Updated: Mon, 13 Dec 2021 03:03 PM (IST)
    Hero Image
    मंदवाड़ा टीम ने जीता वालीबाल टूर्नामेंट

    संवाद सहयोगी, रूपनगर: गांव सैफलपुर में शहीद ऊधम सिंह वेलफेयर क्लब द्वारा ग्राम पंचायत सहित विदेशों में रहने वाले गांव वासियों के सहयोग से वालीबाल टूर्नामेंट करवाया। टूर्नामेंट के समापन समारोह में यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बरिदर सिंह ढिल्लों के पिता रणजीत सिंह ढिल्लों मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस मौके क्लब के पदाधिकारियों एमपी सिंह सागी सहित गुरप्रीत सिंह, सुखजिदर सिंह तथा नरिदर सिंह के नेतृत्व में क्लब के सारे मेंबरों तथा गांव तके गणमान्यों द्वारा मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किया गया। टूर्नामेंट में कुल 24 टीमों ने भाग लिया। इसमें गांव मंदवाड़ा की बी टीम ने पहला स्थान, जबकि गांव राजूमाजरा की टीम ने दूसरा स्थान तथा गांव मंदवाड़ा की ए टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस मौके रणजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि हर युवा व बच्चे को खेलों के साथ जुड़ना चाहिए, क्योंकि आज के दौर में पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी अच्छा भविष्य है। उन्होंने टूर्नामेंट का सफल आयोजन आयोजन करने के लिए क्लब के मेंबरों के साथ सहयोगियों को बधाई दी। इस मौके सरपंच करमजीत कौर सहित राजवंत कौर, परमजीत कौर, बलजिदर सिंह, नरिदर सिंह, मनदीप सिंह (सारे पंच), सरपंच सपिदर सिंह, सुरिदर सुंह छिदा, डायरेक्टर मिल्कफैड मनजिदर सिंह लाडी, जगतार सिंह, सतकार सिंह, पूर्व सरपंच सरदार राम, जगजीत सिंह, सुखजिदर सिंह गिफ्टी, हरजीत सिंह, मनी, गिन्नी व लाली आदि हाजिर थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें