Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला के साथ लिव इन में रहता था युवक, शादी के लिए बच्चों को उतारा मौत के घाट

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Fri, 29 Sep 2017 08:31 AM (IST)

    युवक शादीशुदा महिला के साथ लिव इन में रहता था। महिला के तीन बच्चे थे, लेकिन युवक उससे शादी कर अपना बच्चा चाहता था। उसने शादी और नफरत के चलते बच्चों की हत्या कर दी।

    महिला के साथ लिव इन में रहता था युवक, शादी के लिए बच्चों को उतारा मौत के घाट

    जेएनएन, रूपनगर। चार दिन बाद रूपनगर पुलिस ने स्कूल के लिए घर से निकले दो भाईयों के लापता होने के मामले को सुलझा लिया है, लेकिन दोनों भाई अब इस दुनिया में नहीं है। दोनों भाईयों को रूपनगर-लोदीमाजरा मार्ग पर सदाव्रत के दरिया की तरफ वाले जंगल में ले जाकर इनकी मां रजनी के साथ  लीव इन रिलेशन में रह रहे अशोक कुमार उर्फ पिंटू (27) पुत्र बृजमोहन ने तालाब में डुबोकर मार दिया। पिंटू गांव खरोदे जिला मेरठ (उप्र) हाल निवास गांव बमेटा जिला बमेटा जिला गाजियाबाद (उप्र) का रहने वाला है। जबकि रजनी पिंटू को अपना पति बताकर अपने साथ रखे हुए थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी राज बचन सिंह संधू के मुताबिक पिंटू रजनी से विवाह करके गाजीयाबाद ले जाना चाहता था तथा अपना बच्चा पैदा करना चाहता था। लेकिन रजनी पहले ही तीन बच्चों का हवाला देकर इन बातों के लिए नहीं मान रही थी। इस कारण पिंटू ने बच्चों को रास्ते से हटाकर रजनी से शादी करने की बात सोची थी।

    यह भी पढ़ें: गुरदासपुर चुनाव को लेकर सांपला ने जाखड़ पर की तीखे सवालों की बौझार

    रजनी ने फूल खुर्द के व्यक्ति पर जताया था शक

    पुलिस ने वीरवार सायं उस जगह को चारों तरफ से कवर कर लिया, जहां से बच्चों के शव बरामद किए गए हैं। मीडिया को भी मौका ए वारदात पर जाने नहीं दिया गया। दोनों भाई मानव (10) और शिवम (6) एसडी कन्या पाठशाला स्कूल छोटा खेड़ा रूपनगर में पढ़ते थे। मानव तीसरी तथा शिवम नर्सरी में पढ़ता था।

    पुलिस ने बताया कि बच्चों की मां रजनी जोकि ऊंचा खेड़ा मोहल्ले में दलीची गली में किराये पर रहती है, के बयान पर 25 सितंबर को लापता हुए दोनों भाईयों के मामले में पहले गांव फूल खुर्द के व्यक्ति से पूछताछ की थी। रजनी ने शक जताया था कि ये व्यक्ति उसके बच्चों का अपहरण कर सकता है। क्योंकि इसी व्यक्ति ने उसे विवाह करवाने का प्रस्ताव दिया था। लेकिन जब उसे पता चला कि वो विवाहित है तो उसने विवाह करने से मना कर दिया था।

    यह भी पढ़ें: स्कूल की छात्रा का अपहरण करने आया था युवक, चंगुल से छुटकर दौड़ी बहादुर बच्ची

    आरोपी पिंटू को रजनी के चरित्र पर था शक, बच्चों से करता था मारपीटः एसएसपी संधू

    रूपनगर के एसएसपी राज बचन सिंह संधू ने बताया कि पुलिस ने पड़ताल के दौरान अशोक कुमार उर्फ पिंटू से सख्ती से पूछताछ की तो उसने माना कि वो रजनी के साथ पिछले एक साल से लिव इन रिलेशन में रहता है। रजनी की पहले शादी बब्लू वासी करनाल (हरियाणा) के साथ हुई थी। उससे उसकी एक बेटी जीया है। बब्बलू की मौत के बाद रजनी की दूसरी शादी बब्बलू के रिश्तेदार सतीश वासी दिल्ली के साथ हुई। उससे बेटा मानव पैदा हुआ।

    सतीश की मौत के बाद तीसरी शादी बलदेव सिंह वासी रहीमाबाद थाना माछीवाड़ा के साथ हुई थी। उससे बेटा शिवम पैदा हुआ। बलदेव के साथ अनबन होने के बाद रजनी ने अपने बच्चों मानव तथा शिवम समेत किराये के मकान में रह रही थी।

    एसएसपी संधू ने बताया कि आरोपी पिंटू रजनी के चरित्र पर शक करता था और अपना गुस्सा बच्चों पर मारपीट करके निकलता था। 25 सितंबर को सुबह जब रजनी ने बच्चे तैयार करके स्कूल भेजे तो पिंटू भी बच्चों के पीछे घर से चला गया। पिंटू ने अपने दोस्त का मोटरसाइकिल मांगकर बच्चों को साथ लेकर सतलुज दरिया किनारे सदाव्रत जंगल में ले जाकर पानी में डुबोकर मार दिया।

    यह भी पढ़ें: कार चालक को झपकी आने से ट्राले के नीचे घुसी कार, बच्चे समेत पांच की मौत