Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वकीलों ने कामकाज ठप रख किया प्रदर्शन

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 24 Aug 2022 05:15 PM (IST)

    नंगल के सिविल कोर्ट परिसर में वकीलों व कोर्ट में आने वाले लोगों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था न होने के मद्देनजर एक बार फिर बार एसोसिएशन नंगल ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

    Hero Image
    वकीलों ने कामकाज ठप रख किया प्रदर्शन

    जागरण संवाददाता, नंगल: नंगल के सिविल कोर्ट परिसर में वकीलों व कोर्ट में आने वाले लोगों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था न होने के मद्देनजर एक बार फिर बार एसोसिएशन नंगल ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। बुधवार को दिन भर काम ठप रखा गया है। वकीलों की हड़ताल के चलते कोर्ट में दूरदराज से तारीखों पर आए लोगों को परेशान होना पड़ा। रोष प्रदर्शन के दौरान एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट नवदीप सिंह हीरा ने बताया कि लंबे समय से मांग उठाई जा रही है कि वकीलों व आम लोगों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था की जाए, लेकिन इस दिशा में उदासीनता बरकरार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय बिल्डिंग कमेटी की बैठक में भरोसा दिलाया गया था कि 11 अगस्त तक शेड बनाकर तैयार कर दिया जाएगा लेकिन आज 24 अगस्त हो चुकी है। अब भी शेड में जरूरी सुविधाएं मौजूद नहीं हैं व ना ही वहां बैठने के लिए उचित इंतजाम है, न ही पंखे और न ही अन्य जरूरी व्यवस्था उपलब्ध है। इस वजह से वकीलों को मजबूरन कामकाज ठप करके रोष प्रदर्शन करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि शैड बनाने के लिए 25 लाख की ग्रांट मिली थी। ऐसे में इस ग्रांट का पूरा प्रयोग सुविधाओं से लैस शेड के निर्माण में किया जाना चाहिए। बनाई गई शेड में सुविधाएं न होने के कारण वे प्रयोग में नहीं लाई जा रही है। ऐसे में पहले की तरह वकील बंधुओं की परेशानी बरकरार है। इस मौके पर एडवोकेट उमेश बैंस, दीपक चंदेल, राजेंद्र राणा, विशाल सैनी, अरूण कौशल, अमन बजाज, रमन कनोजिया, संजीव कुमार आदि भी मौजूद थे।