नूरपुर बेदी में बाढ़ पीड़ितों से मिले मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, राहत में तेजी का वादा कर लोगों से की ये अपील
केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने नूरपुर बेदी के बाढ़ प्रभावित गांव का दौरा किया। उन्होंने पीड़ितों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। मंत्री ने राहत कार्यों में तेजी लाने और जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने का आश्वासन दिया। उन्होंने लोगों से एकजुट रहने और अफवाहों से बचने की अपील की।

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी\रूपनगर। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने अपने आधिकारिक दौरे के दौरान नूरपुर बेदी ब्लाक के बाढ़ प्रभावित गांव खड्ड बठलौर का दौरा किया। उन्होंने बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और खड्ड स्थल निरीक्षण भी किया।
मंत्री जी ने कहा कि पंजाब के रूपनगर जिले के गांव में आई बाढ़ से उत्पन्न कठिनाइयों का सामना कर रहे हमारे बहन-भाइयों की पीड़ा अत्यंत मार्मिक है। इस कठिन घड़ी में सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। आज में पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को निकटता से जाना, उनके दुख-दर्द को साझा किया।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा राहत कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। चिकित्सा सुविधा, सुरक्षित आवास, भोजन एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था की जा रही है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर यह सुनिश्चित कर रही हैं कि प्रभावित परिवारों को त्वरित सहायता मिले और उनका जीवन यथाशीघ्र सामान्य हो सके।
मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकार समन्वयित प्रयास कर रही है, जिससे हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचे। वह आश्वस्त करता हैं कि इस संकट की घड़ी में किसी को भी अकेला नहीं छोड़ा जाएगा। सभी के सहयोग और धैर्य से हम इस आपदा पर शीघ्र ही विजय प्राप्त करेंगे। उन्होंने प्रदेश वासियों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे समय में एकजुट रहना आवश्यक है।
अफवाहों से बचें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। जिससे राहत एवं पुनर्वास कार्यों में कोई बाधा न आए। इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष अजयवीर सिंह लालपुरा ने केंद्रीय मंत्री को प्रभावित क्षेत्र की स्थिति और प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे राहत कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने मंत्री जी को बताया कि कई परिवार अभी भी सुरक्षित आवास और मूलभूत सुविधाओं के इंतजार में हैं, जिसके लिए तुरंत कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।
दौरे के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय नेता और ग्रामवासी भी मौजूद रहे। इनमें वरिंदर राणा, धर्मिंदर सिंह भिंडा, सरपंच तीर्थ राम, मंजीत सिंह, प्रकाश चंद, सोहन सिंह, शमशेर सिंह, गुरचरण सिंह, कमलजीत सिंह और अन्य स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने मंत्री जी के सामने अपने गांव की समस्याएं रखीं और राहत कार्यों को और तेज करने की मांग की।
केंद्रीय मंत्री ने लोगों की मांगों को गंभीरता से सुना और भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर सभी जरूरी कदम उठाएंगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रभावित परिवारों को चिकित्सा, राशन, अस्थायी आश्रय और अन्य आवश्यक सुविधाएं समय पर उपलब्ध करवाई जाएंगी। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने मंत्री जी का आभार व्यक्त किया और विश्वास जताया कि सरकार की मदद से वे जल्द ही इस संकट से उबर सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।