अनाज खरीद पोर्टल के बारे में दी जानकारी
आढ़ती एसोसिएशन चमकौर साहिब और बेला की बैठक अनाज मंडी में हुई।

संवाद सूत्र, चमकौर साहिब : आढ़ती एसोसिएशन चमकौर साहिब और बेला की बैठक अनाज मंडी में चमकौर साहिब जिला रूपनगर के प्रधान मेजर सिंह मांगट की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में किसानों व आढ़तियों के मसलों पर विचार-विमर्श किया गया। मांगट ने बताया कि सरकार की ओर से जो अनाज खरीद पोर्टल जारी किया गया है उसमें किसानों की फर्दे खुद ही चढ़ जाएंगी जिसे आढ़तियों द्वारा तस्दीक किया जाना है कि उक्त फर्द किसान से ही संबंधित है। उन्होंने किसानों से कहा कि जिन किसानों ने पंचायत, गुरुद्वारा या किसी मालकी वाली जमीन ठेके पर ली हुई है, उसका पूरा विवरण मालिक व उसके पिता का नाम, गांव और अन्य विवरण अपने आढ़ती के पास दर्ज करवाए जाएं जिससे उन्हें अनाज खरीद पोर्टल के साथ जोड़ा जा सके। मांगट ने बताया कि यदि किसी किसान का नाम रह गया तो उस किसान के धान की खरीद नहीं की जाएगी। इस मौके पर बेला मंडी के प्रधान आढ़ती सुरिदर सिंह सैनी, मनजीत सिंह कंग, केहर सिंह दुगरी, सुखविदर सिंह महतोत, मेजर सिंह जस्सड़, राजी भाओवाल, हरशरन सिंह कंधोला, स्वर्ण सिंह, उज्जवल सिंह मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।