रोपड़: क्षमता का 97% भरा भाखड़ा बांध, 4 फ्लड गेट खोलने से सतलुज में बढ़ा पानी का बहाव
भाखड़ा बांध में जल स्तर बढ़ने के कारण चार फ्लड गेट खोले गए हैं जिससे सतलुज नदी में पानी का बहाव बढ़ गया है। वर्तमान में बांध अपनी क्षमता का 97% तक भर चुका है जो पिछले वर्ष की तुलना में काफी अधिक है। भारी वर्षा के पूर्वानुमान के कारण जल स्तर को नियंत्रित करने के लिए यह कदम उठाया गया है।

जागरण संवाददाता, नांगल। भाखड़ा बांध में इस समय पानी का स्तर 1677 फीट तक पहुंचा हुआ है जो पिछले वर्ष 11 सितंबर को दर्ज 1645.42 फीट से लगभग 32 फीट अधिक है। जलभराव क्षमता की दृष्टि से बांध इस समय 97 प्रतिशत भर चुका है जबकि पिछले वर्ष इसी दिन यह स्तर 72 प्रतिशत था।
बांध में गुरुवार को पानी की आवक 48,249 क्यूसेक रही जो पिछले वर्ष की तुलना में 29,850 क्यूसेक से काफी अधिक है। 21 मई 2025 से अब तक बांध में लगभग 13.10 अरब घन मीटर पानी आ चुका है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह आंकड़ा 9.78 अरब घन मीटर था।
बांध से वीरवार तड़के छह बजे पानी का बहाव 50,000 क्यूसेक दर्ज किया गया। जलस्तर नियंत्रित करने के लिए वीरवार दोपहर चार फ्लड कंट्रोल गेटों को तीन फीट से बढ़ाकर चार फीट तक कर दिया है। इस कदम से आउटफ्लो में 5,000 क्यूसेक की वृद्धि हुई।
पिछले वर्ष इसी दिन आउटफ्लो 21,117 क्यूसेक था जबकि औसतन यह आंकड़ा करीब 25,527 क्यूसेक रहा है। बांध से छोड़े जा रहे पानी के डाऊनस्ट्रीम पर बने नंगल डैम से सतलुज दरिया का प्रवाह 32,000 क्यूसेक से बढ़ कर 37,000 क्यूसेक हो गया है।
सूत्रों के अनुसार लगातार हो रही वर्षा व पहाड़ी क्षेत्रों में आने वाले दिनों में जेत वर्षा की संभावना को देखते हुए जलस्तर नियंत्रित करने के लिए पानी छोड़ना जरूरी माना जा रहा है ताकि आपात स्थिति के लिए बांध में पानी जमा करने के लिए पर्याप्त जगह बनाई जा सके। बता दें कि बांध में जल भराव की अवधि 30 सितंबर तक है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।