पंजाब में कॉलेज से प्रेमिका को भगाकर ले गया साथ, नहर में कार गिरने से युवती की डूबकर मौत; प्रेमी हुआ फरार
पंजाब के रूपनगर (Rupnagar News) में लापता युवती जश्नप्रीत कौर का शव सरहिंद नहर से बरामद हुआ है। आरोपी जसप्रीत सिंह पर युवती को विवाह का झांसा देकर ले ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, रूपनगर। पंजाब के रूपनर में माछीवाड़ा के गांव गुरुगढ़ का जसप्रीत सिंह सरकारी कॉलेज से युवती जश्नप्रीत कौर को अपने साथ ले गया था। 29 मई को लापता युवती का शव शनिवार को गांव भोजेमाजरा के निकट सरहिंद नहर से बरामद किया गया है। उसका शव कार की पिछली सीट पर था। बताया जा रहा है कि जसप्रीत सिंह कार चला रहा था कि तभी नहर में जा गिरी।
उधर, युवती के स्वजनों ने चेतावनी दी कि जब तक आरोपित पकड़ा नहीं जाता, तब तक बेटी के शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। पुलिस के मुताबिक युवक को जल्द गिरफ्तार करके मामले का खुलासा किया जाएगा। स्वजन सिमरनजीत सिंह ने आरोप लगाया कि जसप्रीत सिंह सही सलामत है। उसके परिवार वालों ने मिलकर उनकी बेटी की हत्या की है।
पुलिस ने शव बरामद करके जसप्रीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मृतक जश्नप्रीत कौर के ताया बलविंदर सिंह वासी मनसूहा खुर्द थाना चमकौर साहिब ने बताया कि छोटे भाई तरलोचन सिंह की बेटी रूपनगर में पढ़ने जाती थी। 29 मई को रोजाना की तरह सुबह रूपनगर पढ़ने के लिए गई, लेकिन शाम चार बजे तक घर नहीं पहुंची।
उसके फोन नंबर पर कॉल की, जो बंद आ रहा था। इसके बाद उसकी सहेलियों से पूछताछ की, लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। फिर उसकी तलाश शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले बेटी ने परिवार के साथ बात की थी कि उसकी इंस्टाग्राम पर जसप्रीत सिंह वासी गुरुगढ़ के साथ दोस्ती हुई थी। जोकि अच्छे घर से है, वह उससे शादी करने के लिए कह रहा है।
जब बेटी के बारे में कुछ पता नहीं लगा तो सभी मिलकर जसप्रीत सिंह के घर गए, वो घर पर नहीं मिला। वहां उसका चाचा मिला। उसने बताया कि जसप्रीत सिंह की कार गांव भोजेमाजरा के पास नहर में गिर गई थी। जसप्रीत सिंह कल से घर नहीं आया है। इसके बाद गोताखोरों को साथ लेकर भोजेमाजरा नहर के पास पहुंचे तो देखा कि नहर पर छोटे पेड़ टूटे हुए थे। जबकि कार थोड़ी दिखाई दे रही थी।
कार की नंबर प्लेट (पीबी 43 ए 2554) झाड़ियों में पड़ी मिली। गोताखोरों की सहायता से कार को बाहर निकाला गया तो बेटी का शव पिछली सीट से मिला। उन्होंने कहा कि जसप्रीत सिंह उनकी बेटी को विवाह का झांसा देकर अपने साथ ले गया। शराब पीकर कार को नहर में गिरा दिया और खुद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बयान के आधार पर जसप्रीत सिंह वासी के खिलाफ गैर इरादत्न हत्या और घटना को खुर्दबुर्द करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।