Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    शादी के बाद पति कमाने चला गया बाहर, तो गांव के युवक के साथ पत्नी बनाने लगी अवैध संबंध; पीड़ित ने लगाए कई गंभीर आरोप

    Updated: Thu, 29 May 2025 10:11 AM (IST)

    श्री आनंदपुर साहिब के सीता राम ने अपनी पत्नी और अन्य लोगों पर उत्पीड़न और बच्चों के अपहरण की धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि पत्नी की एक युवक से नजदीकियां थीं जिसके आपत्तिजनक वीडियो भी सामने आए थे। युवक के बरी होने के बाद उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं। सीता राम ने पुलिस से सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है।

    Hero Image
    पति ने पत्नी पर बच्चों का अपहरण करने की धमकी देने का लगाया आरोप।

    संवाद सहयोगी, श्री आनंदपुर साहिब। श्री आनंदपुर साहिब के गांव मोहिवाल के निवासी सीता राम ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी व अन्य लोगों द्वारा आपसी मिलीभगत से उसे परेशान किया जा रहा है व उसके बच्चों का अपहरण करने की धमकी दी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीता राम ने बताया कि वर्ष 2013 में अपनी शादी के बाद वह रोजी रोटी कमाने के लिए घर से बाहर रहने लगा। इस दौरान गांव के ही एक युवक से उसकी पत्नी की नजदीकियां हो गईं। बाद में दोनों के आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुए।

    इस पर उक्त युवक के खिलाफ धारा 376 के तहत मामला दर्ज हुआ था। अदालत में उसकी पत्नी के अपने पहले दिए बयानों से मुकर जाने के कारण वह युवक बरी हो गया है। अब उसकी अलग रह रही पत्नी, उक्त युवक व अन्य लोग उसे लगातार धमकियां दे रहे हैं तथा उसके बच्चों का भी अपहरण करने की धमकी दी जा रही है।

    वह, उसकी बुजुर्ग माता और उसके दो बच्चे खतरे में हैं। उन्होंने इस संबंध में अपनी पत्नी व अन्य के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है तथा पुलिस प्रशासन से न्याय दिलाने की मांग की है।