Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    72वां आखों और दांतों का फ्री चेकअप कैंप लगाया

    लायंस चेरिटेबल (आंखों) के अस्पताल चमकौर साहिब द्वारा अमृत दयोल फाउंडेशन सोसायटी और ढिल्लों आई अस्पताल एंड लेजर सेंटर सरहिद के सहयोग से 72 वां आखों और दांतों का फ्री चेकअप कैंप लगाया गया।

    By JagranEdited By: Updated: Wed, 24 Aug 2022 03:03 PM (IST)
    Hero Image
    72वां आखों और दांतों का फ्री चेकअप कैंप लगाया

    संवाद सूत्र, चमकौर साहिब: लायंस चेरिटेबल (आंखों) के अस्पताल चमकौर साहिब द्वारा अमृत दयोल फाउंडेशन सोसायटी और ढिल्लों आई अस्पताल एंड लेजर सेंटर सरहिद के सहयोग से 72 वां आखों और दांतों का फ्री चेकअप कैंप लगाया गया। इस कैंप में मुख्य मेहमान के रूप में पहुंचे हलका विधायक डा. चरणजीत सिंह ने कैंप का उदघाटन करके आए मरीजों की खुद आंखें चेकिग की और मरीजों को आंखों की बीमारियों संबंधी जानकारी दी। डा. डीएस ढिल्लों और डा. प्रनीत कौर, डा. अमनदीप कौर ने मरीजों की आंखों और दांतों का चेकअप करके फ्री दवाई भी दी। क्लब के चेयरमैन जसपाल सिंह दयोल ने बताया कि 287 के करीब मरीजों का फ्री चैकअप किया गया और जिनमें से 70 मरीजों के आंखों के आप्रेशन किए जाएंगे और आंखों के लैंस फ्री डाले जाएंगे। इस मौके पर दविदर सिंह बाजवा, अवतार सिंह, मनजीत सिंह कंग, भुपिदर सिंह, पवन कुमार गर्ग, हरजिदर सिंह, अनिल कुमार गर्ग, कैप्टन हरपाल सिंह, सुरेश कुमार अग्रवाल, चंद सिंह, डा. सुदेश शर्मा, डा. राजपाल सिंह चौधरी, सिमरनजीत सिंह, रूपचंद, सरपंच हरदीप सिंह उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें