Punjab News: रूपनगर के शालू स्टूडियो में लगी आग, 15 लाख का हुआ नुकसान
आग लगने से 15 लाख से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है। मौके पर नगर कौंसिल की फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाया। अगर आग पर जल्द ही काबू न पाया जाता तो नीचे वाले वीवो मोबाइल के शोरूम में भी आग लग जाती।

रूपनगर, जागरण संवाददाता। रूपनगर में बेला चौक में वीवो के शोरूम के ऊपर शालू स्टूडियो में बुधवार देर शाम भयंकर आग लगी। शार्ट सर्किट कारण माना जा रहा है। हालांकि आग से कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन स्टूडियो का सारा सामान जलकर रख हो गया है।
स्टूडियो पहले फ्लोर पर था। वहां फ्लेक्स अधिक इस्तेमाल होने की वजह से कुछ ही मिनटों में सब कुछ जलकर राख हो गया। आग लगने से 15 लाख से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है। मौके पर नगर कौंसिल की फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाया। अगर आग पर जल्द ही काबू न पाया जाता तो नीचे वाले वीवो मोबाइल के शोरूम में भी आग लग जाती।
नोट: यह खबर अपडेट की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।