Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐतिहासिक बक्ट को मिला सम्मान, जिससे नेहरू ने कराया था भांखड़ा बांध का निर्माण

    जिस बक्ट से देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने भाखड़ा बांध का निर्माण जिस करवाया था, उसे आखिरकार सम्मान मिल ही गया।

    By Ankit KumarEdited By: Updated: Wed, 08 Mar 2017 08:35 PM (IST)
    ऐतिहासिक बक्ट को मिला सम्मान, जिससे नेहरू ने कराया था भांखड़ा बांध का निर्माण

    जेएनएन, नंगल (रूपनगर)। कई दशक के बाद एक खास बक्ट को सम्मान मिला। वर्ष 1948 में भाखड़ा बांध का निर्माण जिस बक्ट से देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंड़ित जवाहर लाल नेहरू ने कंक्रीट डाल कर शुरू करवाया था। उसे ऐतिहासिक मानते हुए नंगल में भाखड़ा ब्यास ट्रेनिंग सेंटर में स्थापित कर दिया गया है। यह बक्ट दशकों से भाखड़ा बांध के किसी कोने में धूल चाट रही थी। लेकिन अब इसे बोर्ड अध्यक्ष के आदेश पर सम्मानजनक स्थापित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को स्थापित बक्ट का उद्घाटन बीबीएमबी के चेयरमैन एसके शर्मा ने किया।  उन्होंने कहा कि इस बक्ट से ही भाखड़ा बांध का निर्माण शुरू किया गया था। राष्ट्र के गौरव भाखड़ा बांध के माध्यम से ही आज बीबीएमबी राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान दे रहा है। पुरानी यादों को संजोए रखने के लिए ही कंक्रीट बक्ट को ट्रेनिंग सेंटर में स्थापित किया गया है। इस मौके पर बीबीएमबी के सदस्य ऊर्जा वीके कालरा, चीफ इंजीनियर संजीव सूरी, डिप्टी चीफ इंजीनियर एचएल कंबोज, अधीक्षण अभियंता केके सूद, सीनियर एक्सईएन वीके गर्ग और ट्रेनिंग सेंटर के डिप्टी डायरेक्टर इंजी. एचएस ढल्ल आदि भी मौजूद थे।

    भाखड़ा नंगल परियोजना में कुछ आश्चर्यजनक है, कुछ विस्मयकारी है, कुछ ऐसा है कि जिसे देखकर आपके दिल में हिलोरें उठती हैं। भाखड़ा पुनरुत्थित भारत का नवीन मंदिर है और यह भारत की प्रगति का प्रतीक है।

                                                                                         -पं. जवाहर लाल नेहरू, प्रथम प्रधानमंत्री, भारत।
     

    यह भी पढ़ें : बेटियां को आगे बढ़ाने में हरियाणा और दिल्ली से आगे निकला पंजाब