Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शानदार रहा जीएमएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल का पिरणाम

    रूपनगर के जीएमएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल का परिणाम शानदार रहा।

    By JagranEdited By: Updated: Sat, 09 Jul 2022 06:50 PM (IST)
    Hero Image
    शानदार रहा जीएमएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल का पिरणाम

    संवाद सहयोगी, रूपनगर : रूपनगर के जीएमएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल का पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं का परिणाम इस बार भी शानदार रहा है जिसको लेकर आज स्कूल में जश्न का माहौल रहा। स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने अच्छे अंक हासिल करते हुए अपने स्कूल के साथ साथ अपने माता-पिता व शिक्षकों का नाम रौशन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस खुशी को सांझा करने के लिए आज स्कूल में विशेष सम्मान समारोह आयोजित करते हुए स्कूल में पहला, दूसरा व तीसरा स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूल प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एवं विख्यात समाज सेवी डा. आरएस परमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जबकि उनके साथ प्रबंध कमेटी के सचिव मनोहर लाल चोपड़ा तथा ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राज कुमार कपूर विशेष रूप से पहुंचे। इन अतिथियों का स्कूल के प्रि. रवि शंकर बंसल के नेतृत्व में स्कूल स्टाफ द्वारा किया गया।

    प्रि. रवि शंकर बंसल ने बताया कि स्कूल की छात्रा पिकी कुमारी ने 650 में से 578 अंक (88.9 फीसदी) हासिल करते हुए पहला स्थान जबकि नेहा कुमारी ने 650 में से 559 अंक (86 फीसदी) हासिल करते हुए दूसरा स्थान तथा क्रिश शेरपा ने 650 में से 556 अंक (85.53 फीसदी) हासिल करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने यह भी बताया कि स्कूल के नौ छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक जबकि 55 विद्यार्थियों ने 60 फीसदी से अधिक अंक हासिल करते हुए दसवीं की परीक्षा को पास किया है। इस मौके डा. आरएस परमार ने स्कूल के होनहार विद्यार्थियों के साथ साथ उनके माता-पिता तथा शिक्षकों को जहां बधाई दी वहीं भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।