Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: बाइक फिसलने से सड़क पर गिरा इंजीनियरिंग का छात्र, ऊपर से गुजर गया टैंकर

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 08:59 PM (IST)

    नंगल-गंगुवाल टू लेन नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक हादसे में लुधियाना के 22 वर्षीय दिवांश धोंसी की मौत हो गई। वह अपनी सहपाठी को छोड़ने जा रहा था तभी बजरी और गड्ढे के कारण उसकी मोटरसाइकिल फिसल गई। पीछे से आ रहे टैंकर ने उसे कुचल दिया। युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    बाइक फिसलने से सड़क पर गिरा इंजीनियरिंग का छात्र। सांकेतिक फोटो

    जागरण संवाददाता, नंगल (रूपनगर)। नंगल–गंगुवाल टू लेन नेशनल हाईवे पर शनिवार सुबह एक और दर्दनाक हादसे में लुधियाना जिले के चौहान नगर दूगरी का 22 वर्षीय नौजवान दिवांश धोंसी की मौत हो गई। दिवांश स्वामी विवेकानंद इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी, चंडीगढ़ का छात्र था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह अपनी सहपाठी युवती को कांगड़ा जिले के जवाली क्षेत्र में उसके दादा के अंतिम संस्कार में छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान ब्रह्मपुर गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 503 पर उसकी मोटरसाइकिल सड़क पर बिखरी बजरी व गड्ढे के कारण अनियंत्रित होकर फिसल गई।

    दिवांश जैसे ही सड़क पर गिरा पीछे से आ रहा टैंकर उसके ऊपर से गुजर गया और मौके पर ही मौत हो गई। सिर पर पहना हेलमेट पूरी तरह चकनाचूर हो गया। पीछे बैठी युवती सड़क पर दूर जा गिरी व गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे तत्काल नंगल सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने दीवांश के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

    गौरतलब है कि नंगल से गंगुवाल तक का नेशनल हाईवे फोरलेन नहीं, टू-लेन है, जिस पर ट्रैफिक का दबाव दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है। लगातार गड्ढे बढ़ रहे हैं, जिन्हें भरने के बाद भी उनमें से निकलने वाली बजरी व सामग्री सड़क पर फैलकर खतरा बन रही है।

    इसी नेशनल हाईवे से ही हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना के धार्मिक स्थलों ज्वाला जी, चिंतपूर्णी, मां ब्रजेश्वरी देवी मंदिर, धर्मशाला, मैकलोडगंज के अलावा हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तरांचल, उत्तर प्रदेश आदि की ओर आने-जाने वाले वाहन गुजरते हैं। वाहनों के बाहरी दबाव के कारण नेशनल हाईवे की हालत वर्षा ने और ज्यादा बदतर बना दी है।

    comedy show banner
    comedy show banner