Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लघु सचिवालय में श्रद्धा से मनाई संविधान निर्माता की जयंती

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 14 Apr 2022 04:54 PM (IST)

    रूपनगर के लघु सचिवालय में डा. भीम राव आंबेडकर की जयंती मनाई गई।

    Hero Image
    लघु सचिवालय में श्रद्धा से मनाई संविधान निर्माता की जयंती

    संवाद सहयोगी, रूपनगर: रूपनगर के लघु सचिवालय में डा. भीम राव आंबेडकर की जयंती मनाई गई। समागम के दौरान डीसी डा. प्रीति यादव ने बाबा साहिब की प्रतिमा के समक्ष फूल अर्पित किए। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने डा. भीम राव आंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी को बाबा साहिब के सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया। इस मौके एडीसी जनरल दीपशिखा शर्मा सहित पुलिस अधीक्षक डा. अंकुर गुप्ता, एसडीएम गुरविदर सिंह जौहल, डीआरओ गुरजिदर सिंह तथा एडवोकेट चरणजीत सिंह घई ने भी बाबा साहिब की प्रतिमा समक्ष सम्मान के फूल अर्पित किए। आयोजन के दौरान विद्यार्थियों ने लघु सचिवालय की दीवारों पर समाज को संदेश देने वाली कलाकृतियां बनाने वाले विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने पर उन्हें डीसी ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें