डीसी प्रीति यादव ने चार्ज संभाला, अफसरों को समय पर दफ्तर आने को कहा
जिले के नवनियुक्त डिप्टी कमिश्नर प्रीति यादव ने अपना चार्ज संभाल लिया। उनको पंजाब पुलिस की टुकड़ी ने गार्ड आफ आनर दिया।

जागरण संवाददाता, रूपनगर : जिले के नवनियुक्त डिप्टी कमिश्नर प्रीति यादव ने अपना चार्ज संभाल लिया। उनको पंजाब पुलिस की टुकड़ी ने गार्ड आफ आनर दिया। इस मौके पर जिले के समूह अधिकारी मौजूद थे।
प्रीति यादव ने चार्ज संभालने के बाद विभिन्न विभागों के अधिकारियों और सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। जहां अफसरों को हिदायत दी कि पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही भलाई स्कीमों को आम लोगों तक पहुंचाया जाए। इसके लिए लोगों में जाकर जमीनी स्तर पर निरीक्षण किया जाए, ताकि हर जरूरतमंद को कवर किया जा सके। ये हमारी जिम्मेदारी है कि जो जरूरतमद लोग हमारे तक नहीं पहुंच सकते, उन तक हम पहुंचे।
डीसी ने कहा कि सेहत, शिक्षा और सैर-सपाटा क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया जाएगा। अफसरों द्वारा किए कार्यो की हर महीने समीक्षा की जाएगी और विभागों के प्रोग्रामों को सुचारू ढंग से लागू करने के लिए रूपरेखा भी तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी आम लोगों के साथ सही ढंग से व्यवहार करें। अफसरों को समय पर दफ्तर पहुंचने की हिदायत भी की। गेहूं प्रबंधों क जायजा लिया
डीसी ने बैठक में गेहूं की खरीद संबंधी किए गए प्रबंधों का जायजा लिया। बैठक उपरांत डीसी ने सिविल सचिवालय में विभिन्न ब्रांचों का दौरा किया और कर्मचारियों को अपने निर्धारित काम गंभीरता से करने की हिदायत दी। एक से दो माह में तय करेंगी अपना लक्ष्य
पत्रकारों से बातचीत में डीसी यादव ने कहा कि उन्हें एक से दो माह का समय जिले की प्राथमिकताओं, जरूरतों और समस्याओं को समझने में लग सकता है। उसके बाद वो जिले के लिए अपना लक्ष्य निर्धारित करेंगी और वो मीडिया के साथ साझा करेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।