Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दहीरपुर टीम ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट

    ब्लाक के गांव समीरोवाल मे जारी तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न हो गया।

    By JagranEdited By: Updated: Thu, 16 Jun 2022 04:39 PM (IST)
    Hero Image
    दहीरपुर टीम ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट

    संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी: ब्लाक के गांव समीरोवाल मे जारी तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न हो गया। इसमें दो दर्जन से अधिक टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबले में दहीरपुर की टीम ने समीरोवाल को पराजित कर ट्राफी पर कब्जा जमाया। इस दौरान आप के नूरपुरबेदी कार्यालय के सचिव दीपक पुरी व माधव चड्ढा ने विजयी टीमों को पुरस्कार भेंट किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि खेलें हमारे विरसे व संस्कृति की पहचान हैं। , जिसके लिए खेल क्लब बढ़-चढ़कर खेल मेलों के आयोजन को जारी रखें। उन्होंने विधायक दिनेश चड्ढा की तरफ से क्लब को नकद उचित आर्थिक सहायता राशि प्रदान की एवं क्लब को भविष्य में भी हर प्रकार के सहयोग का भरोसा दिलाया। इस मौके पर मेडिकल प्रेक्टिशनर्स एसोसिएशन की तरफ से उपस्थित हुए विजय चौधरी व समाजसेवी शिवम सोनी ने भी खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया। दीपक पुरी व माधव ने पहला स्थान प्राप्त करने वाली दहीरपुर की टीम को 11 हजार व दूसरा स्थान अर्जित करने वाली समीरोवाल की टीम को 7100 रुपये की राशि का नकद इनाम व ट्राफी भेंट की। बढि़या प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बेस्ट बालर व बेस्ट बैट्समैन के खिताब दिया गया। ग्राम पंचायत व टूर्नामेंट प्रबंधकों ने मुख्यातिथि पुरी व चड्ढा को सम्मान किया। इस आयोजन में सरपंच चैन सिंह, मास्टर वशिगटन सिंह, मास्टर कंवलजीत, जत्थेदार गज्जन सिंह, लाडी, सतनाम सिंह ने अहम योगदान डाला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें