आज से आठ तक मनाया जाएगा आंखें दान पखवाड़ा: सिविल सर्जन
37वां राष्ट्रीय आंखों के दान का पंखवाड़ा 25 अगस्त से आठ सितंबर तक मनाया जाएगा।
जागरण संवाददाता, रूपनगर: 37वां राष्ट्रीय आंखों के दान का पखवाड़ा 25 अगस्त से आठ सितंबर तक मनाया जाएगा। सिविल सर्जन रूपनगर ने बताया कि एनपीसीबी और वीआइ के अधीन मनाए जा रहे पखवाड़े दौरान अधिक से अधिक लोगों को आंखें दान करने प्रति जागरूक किया जाएगा। समाज सेवी जत्थेबंदियों से संपर्क करके और पंचायतों से तालमेल कर गांवों में आंखें दान करने के फार्म भरवाए जाएंगे। आंखों की मुफ्त जांच और आप्रेशन कैंपों का आयोजन किया जाएगा। सिविल सर्जन डा. परमिदर कुमार ने कहा कि हमें सबको अपना नैतिक फर्ज समझते हुए आंखें दान करने के लिए आगे आना चाहिए, क्योंकि मरने के बाद आंखें दान करने से हम दो इंसानों की जिदगी को रोशन कर सकते हैं। जिस व्यक्ति ने भी आंखें दान की होती हैं, उसके मरने के बाद उसके वारिसों द्वारा इतलाह करने पर मेडिकल टीम द्वारा आंखें निकालकर नकली आंखें लगा दी जाती हैं। इसके साथ ही हमें याद रखना चाहिए कि आंखों के दानी भी मौत से छह घंटे के अंदर अंदर ही आंखें निकलवा दी जाएं। नोडल अफसर एनपीसीबी डा. अंजू ने बताया कि स्कूलों और कालेजों के विद्यार्थियों को आंखें दान करने संबंधी जागरूक किया जाएगा। सेहत संस्थाओं में आइडोनेशन संबंधी जागरूकता पैदा करने के लिए आइइसी मटीरियल डिसप्ले किया जाएगा। आंखें दान करने के लिए मंदिरों, गुरुद्वारों और अन्य धार्मिक संस्थाओं से अनाउसमेंट करवाई जाएगी। आंखों के दान संबंधी फार्म आनलाइन भरने संबंधी भी लोगों को जागरूक किया जाएगा और जागरूकता के लिए सोशल मीडिया पर भी प्रचार किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।