Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री आनंदपुर साहिब का 355वां स्थापना दिवस मनाया

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 20 Jun 2020 11:05 AM (IST)

    शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से तख्त श्री केसगढ़ साहिब की छत्रछाया में इलाके की संगत के सहयोग के साथ खालसा पंथ की जन्मभूमि आनंदपुर साहिब का 355 वां स्थापना दिवस श्रद्धा और सत्कार के साथ मनाया गया।

    श्री आनंदपुर साहिब का 355वां स्थापना दिवस मनाया

    संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से तख्त श्री केसगढ़ साहिब की छत्रछाया में इलाके की संगत के सहयोग के साथ खालसा पंथ की जन्मभूमि आनंदपुर साहिब का 355 वां स्थापना दिवस श्रद्धा और सत्कार के साथ मनाया गया। सबसे पहले श्री गुरुग्रंथ साहिब जी की पवित्र वाणी श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग डाले गए। ज्ञानी फूला सिंह जी मुख्यग्रंथी तख्त श्री केसगढ़ साहिब की तरफ से अरदास की गई। इसके उपरांत धार्मिक समागम करवाया गया। इस मौके सिंह साहिब ज्ञानी रघुबीर सिंह जत्थेदार तख्त श्री केसगढ़ साहिब ने श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की तरफ से 19 जून 1665 को बाबा बुड्ढा जी के पोते भाई गुरदित्ता जी के हाथों इस नगर को बसाया था। गुरु जी की तरफ से अपनी माता जी के नाम नानकी के नाम पर इस नगरी का नाम चक्क नानकी रखा जो बाद में आनंदपुर साहिब के नाम के साथ जाना जाने लगा। इस मौके प्रिसिपल सुरिदर सिंह मेंबर शिरोमणि कमेटी, बाबा सतनाम सिंह मुख्य प्रबंधक किला आनंदगढ़ साहिब, बाबा तीर्थ सिंह, बाबा जरनैल सिंह, मैनेजर जसवीर सिंह, उप मैनेजर लखविदर सिंह, एडवोकेट हरदेव सिंह सूचना अफसर, भाई हरजीत सिंह, भाई सुरिदर सिंह, जत्थेदार संतोख सिंह, मास्टर हरजीत सिंह, मनजिदर सिंह बराड़, इंद्रजीत सिंह अरोड़ा प्रधान व्यापार मंडल, जसपाल सिंह अरोड़ा, माता गुरचरन कौर, तजिदर कौर, सुरिदर पाल कौर, मनजीत कौर आदि उपस्थित थे। इस मौके बाबा अवतार सिंह गुरुद्वारा टिब्बी साहिब और डेरा मोया दी मंडी के प्रबंधकों की तरफ से संगतें के लिए लंगर लगाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें