क्या भाखड़ा डैम पर पाकिस्तान कर सकता है हमला? नंगल में अचानक बढ़ने लगी सुरक्षा, सुरंग पर भी पैनी नजर
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भाखड़ा नांगल बांध की सुरक्षा बढ़ाई गई है। अति संवेदनशील तटबंधों पर सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ाई है और सुरंग मार्ग पर प ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नंगल (रूपनगर)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भाखड़ा नंगल पनबिजली परियोजना के अति संवेदनशील तटबंधों की सुरक्षा बढ़ गई है। बुधवार को एडिश्नल एसएसपी शुभम अग्रवाल ने सुरक्षा प्रबंधों का निरीक्षण किया।
अधिकारियों की सुरक्षा का लिया ब्योरा
अग्रवाल ने सबसे पहले बीबीएमबी के सतलुज सदन विश्राम गृह में अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था का विस्तृत ब्योरा लिया। उन्होंने पेट्रोलिंग रूट, आपातकालीन संचार व अन्य प्रबंधों की तत्परता की पुष्टि की व सुधारात्मक निर्देश जारी किए।
रेलगाड़ियों पर पूर्ण निगरानी के लिए दिए आदेश
इसके बाद एसएसपी ने नंगल डैम के भीतर बने सुरंग मार्ग से गुजर कर झील तट पर बने संकरे पैदल पथ का निरीक्षण किया और रेलगाड़ियों पर पूर्ण निगरानी के लिए रेलवे पुलिस फोर्स को निर्देश दिए।
गौरतलब है कि भाखड़ा बांध के डाउनस्ट्रीम पर नंगल डैम ही ऐसा एकमात्र स्थान है जहां से पाकिस्तान की ओर जाने वाला सतलुज दरिया व पंजाब, दिल्ली, राजस्थान व हरियाणा को नहरों के माध्यम से जलापूर्ति की जाती है।
यह भी पढ़ें- क्रिकेटर, नेता और अब YouTuber... नवजोत सिंह सिद्धू ने शुरू की नई पारी; लॉन्च किया अपना चैनल

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।