Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: पूर्व विधायक अमरजीत सिंह के खिलाफ बड़ा एक्शन, पार्टी विरोधी गतिविधि के चलते AAP से बाहर

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 11:23 PM (IST)

    रूपनगर के पूर्व विधायक अमरजीत सिंह संदोआ को आम आदमी पार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निष्कासित कर दिया है। संदोआ जो पहले आप पार्टी से विधायक थे बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए थे। पिछले विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने पर उन्होंने विरोध जताया था लेकिन पार्टी की साख बचाने के लिए शांत हो गए थे।

    Hero Image
    पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, रूपनगर। रूपनगर के पूर्व विधायक अमरजीत सिंह संदोआ को आम आदमी पार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निष्कासित कर दिया। अमरजीत सिंह संदोआ पिछली कैप्टन सरकार के समय में आम आदमी पार्टी की तरफ से रूपनगर से विधायक बने थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूपनगर के ब्लॉक नूरपुरबेदी के गांव संदोआ के रहने वाले हैं और चुनाव लड़ने के वक्त दिल्ली में ट्रांसपोर्टर थे। विधायक बनने के बाद पूर्व विधानसभा स्पीकर राणा कंवरपाल सिंह की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे। पिछले विधानसभा चुनाव के वक्त उनको पार्टी टिकट न देने पर अमरजीत सिंह ने विरोध किया था और बाद आप पार्टी के बड़े नेताओं के कहने पर वो शांत हो गए थे।

    जिससे कि पार्टी की साख पर असर न पड़े। अब हाल ही में इलाके के लोगों द्वारा एक सड़क हादसे में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर दिए गए धरने में एक बार फिर सन्दोआ ने विधायक को लेकर अपनी भड़ास निकाली थी। पूर्व विधायक निष्कासन के आदेश के पत्र के इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद से मोबाइल नहीं उठा रहे। पूर्व विधायक के पीए के मुताबिक वो परिवार के साथ आउट ऑफ स्टेशन हैं।