सावन मास में भोले बाबा की पूजा से जरूर मिलेगा आशीर्वाद: बाबा बाल जी
राष्ट्र संत बाबा बाल जी ने सक्रांति के उपलक्ष्य में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में भक्तों का मार्गदर्शन किया।

जागरण संवाददाता, नंगल : राष्ट्र संत बाबा बाल जी ने सक्रांति के उपलक्ष्य में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में भक्तों का मार्गदर्शन किया। श्री राधा कृष्ण मंदिर ऊना में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दूर-दराज से पहुंचे भक्तों ने बाबा बाल जी का आशीर्वाद लिया। बाल बाल जी ने कहा कि सावन मास भोले बाबा का प्रिय मास है। ऐसे में हर भक्त सात्विक रहकर नेक कर्म करते हुए भोले बाबा का जाप करे। शिवलिग पर जलाभिषेक करने की प्रेरणा देते हुए यह भी बताया कि जो भक्त सच्चे मन से महादेव की पूजा-अर्चना करते हैं, प्रभु की अपार कृपा सदैव उन भक्तों पर बनी रहती है। भक्ति के मार्ग पर चलते रहने का उपदेश देते हुए बाल जी ने कहा कि सभी भक्त सच्चे मन से भक्ति मार्ग पर चलकर समाज की बेहतरी के लिए भी योगदान देते रहें। इस कार्यक्रम में बाबा जी के शिष्य स्वामी माधवा नंद महाराज, इंद्र मोहन कपिला, विजय सीकरी आदि सहित बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रभु का गुणगान किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।