Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नंगल डैम से पानी छोड़ने की तैयारी, 3 चरणों में खोले जाएंगे गेट; जलस्तर औसत से बढ़ने के कारण लिया गया एक्शन

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 01:47 PM (IST)

    भाखड़ा नंगल पन बिजली परियोजना के भाखड़ा डैम से 19 अगस्त 2025 को नियंत्रित तरीके से पानी छोड़ा जाएगा। बीबीएमबी प्रशासन ने इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। पहले चरण में दोपहर तीन बजे से गेट खोले जाएंगे। वर्तमान में भाखड़ा बांध का जलस्तर 1665.06 फीट है जो सामान्य से अधिक है। बांध की लाइव स्टोरेज क्षमता का 87 प्रतिशत हिस्सा भरा हुआ है।

    Hero Image
    डैम से पानी छोडे़ जाने का प्लान तैयार

    सुभाष शर्मा, नंगल। भाखड़ा नंगल पन बिजली परियोजना के भाखड़ा डैम से नियंत्रित तरीके से पानी छोड़े जाने का प्लान तैयार हो चुका है। वरिष्ठ डिजाइन इंजीनियर जल नियमन बीबीएमबी नंगल की ओर से जारी पत्र के अनुसार 19 अगस्त 2025 को दोपहर तीन बजे से डैम के गेट क्रमवार खोले जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3 चरण में खुलेंगे गेट

    फ्लड कंट्रोल गेट पहले चरण में तीन बजे एक फुट, दूसरे चरण में चार बजे दो फुट और तीसरे चरण में पांच बजे तक तीन फुट तक रेडियल एवं फ्लड कंट्रोल गेट खोले जाएंगे।

    बीबीएमबी प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए निर्धारित समय के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं, ताकि पानी छोड़े जाने की प्रक्रिया सुचारू व सुरक्षित ढंग से पूरी की जा सके।

    बांध का बढ़ा जलस्तर

    बीबीएमबी में दर्ज आंकड़ों के अनुसार मंगलवार तड़के 6:00 बजे भाखड़ा बांध का जलस्तर 1665.06 फीट तक पहुंच चुका है। बांध की सामान्य जल भंडारण क्षमता 1680 फीट है। जो पिछले वर्ष इसी दिन 1631.06 फीट था। इस बार का जलस्तर औसत से अधिक है।

    भाखड़ा बांध की लाइव स्टोरेज क्षमता का 87 प्रतिशत हिस्सा भरा हुआ है, जबकि पिछले वर्ष यह आंकड़ा केवल 62 प्रतिशत था। बांध में इस समय 4.94 बिलियन क्यूबिक मीटर (बीसीएम) पानी संग्रहित है, जबकि पिछले वर्ष इसी दिन यह 3.48 बीसीएम था। भाखड़ा बांध से इस समय 65617 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जबकि पिछले वर्ष इसी दिन यह 43294 क्यूसेक था।