Punjab News: भाखड़ा बांध के फ्लड गेट से छोड़ा गया 45 हजार क्यूसिक पानी, रूपनगर में खतरे की आशंका नहीं
भाखड़ा बांध से मंगलवार को 45 हजार क्यूसिक पानी छोड़ा गया जिसमें से आधा सतलुज दरिया में जाएगा। जिला प्रशासन के अनुसार फ्लड गेट केवल दो फीट खोले गए हैं ताकि पानी को नियंत्रित किया जा सके। डीसी वरजीत वालिया ने लोगों को आश्वासन दिया कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि खतरे का निशान 45 हजार क्यूसिक है और दरिया में पानी की मात्रा सुरक्षित स्तर पर रहेगी।

जागरण संवाददाता, रूपनगर। भाखड़ा बांध से फ्लड गेट खोलने से मंगलवार को मात्र 45 हजार क्यूसिक पानी छोड़ा गया। इसमें से आधा ही दरिया में आएगा। बाकी आधा पानी नहर में छोड़ा जाएगा। लोगों को घबराने की फिलहाल कोई जरूरत नहीं है।
भाखड़ा बांध से पानी छोड़ने के मामले में जिला प्रशासन ने कहा है कि फ्लड गेट केवल दो फीट ही खोले गए। जिससे कि नियंत्रित पानी छोड़ा जाए और भाखड़ा में आने वाले पानी को स्टोर किया जा सके।
घबराने की जरूरत नहीं
रूपनगर के डीसी वरजीत वालिया ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। भाखड़ा डैम से पानी छोड़ने का फैसला टेक्नीकल कमेटी की बैठक में फैसला लिया जाता है। कमेटी ने फैसला लिया है कि केवल दो फीट फ्लड गेट खोले जाएं।
अगर हिमाचल में ज्यादा वर्षा होती है तो डैम में ज्यादा पानी सकता है। उसी के मद्देनजर साढ़े 36 हजार टरबाइनों के जरिये और साढ़े 7 हजार फ्लड गेट के जरिये सिर्फ दो फीट खोलकर पानी छोड़ा जाएगा।
पानी छोड़ने से आएगा 45 हजार क्यूसिक पानी
जो पानी आएगा उसमें से सतलुज दरिया में सिर्फ बीस बाइस हजार क्यूसिक पानी ही आएगा। पानी छोड़ने से 45 हजार क्यूसिक पानी आएगा। इसमें से 23 क्यूसिक पानी नहरों में जाएगा और बाकी दरिया में जाएगा। हमारा खतरे का निशान 45 हजार क्यूसिक है। इसलिए दरिया में जो पानी आएगा उससे कोई घबराने की जरूरत नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।