Punjab News: भाखड़ा नहर पर राहत कार्यों में जुटे कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस, संगत के साथ जमीन पर बैठकर छका लंगर
श्री आनंदपुर साहिब से रूपनगर तक भाखड़ा नहर में कई जगह स्लैब बैठ गई हैं और भू क्षरण हो रहा है। बीबीएमबी अधिकारियों ने बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं। आनंदपुर साहिब में गांव झिंजड़ी के पास तीन स्लैब बैठी हैं जहां मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने राहत कार्य शुरू करवाए।

जागरण टीम, रूपनगर/आनंदपुर साहिब। श्री आनंदपुर साहिब से लेकर रूपनगर तक भाखड़ा नहर की एक जगह पर स्लैब बैठ गई हैं और तीन जगह पर भाखड़ा नहर के साथ कच्चे बांध में भू क्षरण हो रहा है।
बीबीएमबी के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर इस भू क्षरण को रोकने के लिए बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं। आनंदपुर साहिब में गांव झिंजड़ी के पास भाखड़ा नहर की तीन स्लैब बैठ गई हैं। मौके पर कैबिनेट मंत्री एवं आनंदपुर साहिब के विधायक हरजोत सिंह बैंस पहुंच गए और राहत कार्य शुरू करवाए दिए। मौके पर किला आनंदगढ़ साहिब के कारसेवा के बाबा सतनाम सिंह, आप वालंटियर भी मौजूद थे।
इलाके के लोग बड़ी तादत में ट्रैक्टर ट्रालियां लेकर राहत कार्यों में जुटे हुए थे। कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने संगत के साथ बैठकर लंगर बी छका और सभी का हौसला बढ़ाया। इसी तरह आनंदपुर साहिब के मिंडवा के पास भाखड़ा नहर, झिंजड़ी अपर के पास नई नहर के पास कच्चे बांध में भू क्षरण हो रहा है।
रूपनगर के हुसैनपुर के पास भी बांध में भू क्षरण हुआ है। जिसे बीबीएमबी के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मिट्टी डलवानी आरंभ कर दी है।
मंत्री बैंस ने संगत के साथ छका लंगर
आनंदपुर साहिब में झिंजडी के समीप भाखड़ा नहर की तीन स्लैब बैठने के बाद मौके पर राहत कार्य में जुटी संगत के साथ बैठकर लंगर ग्रहण करते हुए कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस, पंजाब मोर्चा के कनवीनर गौरव राणा व अन्य।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।