Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उचियां पहाड़ां वालिए मा जदो तेरा बुलावा आ वे..

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 07 Oct 2019 09:29 PM (IST)

    नवरात्रों को समर्पित मां दुर्गा पूजा का महासम्मेलन अड्डा मार्केट में श्रद्धापूर्वक जारी है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    उचियां पहाड़ां वालिए मा जदो तेरा बुलावा आ वे..

    जागरण संवाददाता, नंगल : नवरात्रों को समर्पित मां दुर्गा पूजा का महासम्मेलन अड्डा मार्केट में श्रद्धापूर्वक जारी है। मां की विराट मूर्ति के समक्ष पावन ज्योति के आगे भक्तजन नतमस्तक होकर पूजा अर्चना में लगे हुए हैं। जय मा दुर्गा सेवा सोसायटी की देखरेख में आयोजित भव्य कार्यक्रम में गत रविवार रात्रि जागरण में पहुंचे बाबा प्रदीप शर्मा नंगल वालों ने मां भवानी का गुणगान करके वातावरण को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। उन्होंने अपनी बुलंद आवाज से प्रस्तुत भेंट 'तु वी रुसी रई ते मैं वी ना मनाया अम्मीए' ने सभी को भाव विभोर कर दिया। इनके अलावा 'साडी झोपड़ी च माई फेरा पा, जोगिया वे जोगिया ए गल जचदी नई' ने सभी को झूमने पर विवश कर दिया। इसके अलावा उचियां पहाड़ां वालिए मा जदो तेरा बुलावा आ वे की प्रस्तुति से पंडाल तालियों से गुंजायमान हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नंगल के कलाकार दिशात गोरी ने अपनी प्रस्तुतियों 'शुकर दातेया तेरा शुकर दातेया, डम डम डमरू बजे भोले शकर दा, भोले दी बरात चली गज बज के तथा सारा जग करदा बढि़याई माता चिंतापूर्णी दी' प्रस्तुत करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इनके बाद मंच पर आए चाहत कल्याण ने अपने मधुर आवाज से प्रस्तुत भेंटों 'दाती दा जगराता होणां सारी रात, गड्डी चली गड्डी चली मैय्या के द्वारे, सुनो गौर से दुनिया वालों एक मजे की बात है जगराता सारी रात है जगराता सारी रात है' ने खूब तालिया बटोरीं। भगवान कृष्ण के भजन 'नचणा श्याम दे नाल अज्ज मैनूं नच्च लैंण दे तथा सांवरिया आ जा सावरिया आजा, गोविंद बोलो हरे गोपाल बोलो' की प्रस्तुतियों से समूचा वातावरण भक्ति रस से सराबोर बना रहा। कार्यक्रम में नंगल भाजपा के प्रधान राजेश चौधरी व आयोजकों की ओर से गुणगान करने आए कलाकारों को मां की चुनरी भेंट करके सम्मानित भी किया गया।

    मंगलवार आठ अक्टूबर को भक्त सोहन लाल एंड पार्टी मां भवानी का गुणगान करेंगे। दोपहर 1.30 बजे भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। अड्डा मार्केट से शुरू होने वाली शोभा यात्रा विभिन्न जगहों से होते हुए वरूण देवता मंदिर के पास सतलुज में मां की मूर्ति का विसर्जन सांय पांच बजे किया जाएगा। इस दौरान सुंदर झांकियां भी निकाली जाएंगी।