Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कल सुबह साढ़े नौ बजे शुरू होगी एथलेटिक मीट

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 09 Mar 2022 03:36 PM (IST)

    भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय की ऊर्जा इकाइयों की खेलकूद समिति एवं भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड के तत्वाधान में नंगल में शुक्रवार से पावर स्पो‌र्ट्स कंट्रोल बोर्ड एथलेटिक्स मीट शुरू होने जा रही है।

    Hero Image
    कल सुबह साढ़े नौ बजे शुरू होगी एथलेटिक मीट

    जागरण संवाददाता, नंगल: भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय की ऊर्जा इकाइयों की खेलकूद समिति एवं भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड के तत्वाधान में नंगल में शुक्रवार से पावर स्पो‌र्ट्स कंट्रोल बोर्ड एथलेटिक्स मीट शुरू होने जा रही है। इस मीट में एक बार फिर भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड की टीम ने अपना दबदबा बरकरार रखने के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। बता दें कि वर्ष 2019 में आयोजित हुई एथलेटिक मीट में बीबीएमबी के मैन व वूमेन टीम ने 18 गोल्ड मेडल जीतकर ओवरआल चैंपियन बनी थी। बीबीएमबी स्टेडियम में दो दिन चलने वाली खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड के चेयरमैन संजय श्रीवास्तव करेंगे। टीम के खिलाड़ियों के अभ्यास का निरीक्षण भाखड़ा बांध के चीफ इंजीनियर एवं केंद्रीय खेलकूद समिति के अध्यक्ष चरणप्रीत सिंह ने करते हुए खिलाड़ियों से कहा कि वे इस बार भी बेहतर प्रदर्शन को बरकरार रखें। समिति के महासचिव एवं उप मुख्य अभियंता एचएल कंबोज ने बताया कि देश भर से आने वाली टीमों के लिए सभी व्यवस्थाओं की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। इस बार भी एथलेटिक मीट को यादगारी बनाने में अधिकारी व कर्मचारी दिन-रात जुटे हुए हैं। उद्घाटन शुक्रवार सुबह 9:30 बजे किया जाएगा। बीबीएमबी जनसंपर्क विभाग के एपीआरओ संजीव शर्मा ने बताया कि देश भर से आ रही टीमों में शामिल मिनिस्ट्री ऑफ पावर, नेशनल हाइड्रो पावर कॉरपोरेशन, ग्रामीण विद्युत निगम दिल्ली, दामोदर वैली कॉरपोरेशन कोलकाता, केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण, सतलुज जल विद्युत निगम शिमला तथा भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड की टीमें एथलेटिक मीट में पहुंच रही हैं यह है बीबीएमबी की टीम एथलेटिक मीट में भाग लेने जा रही बीबीएमबी की पुरुषों की टीम में सुरेंद्र सिंह, सूरज सैनी, हरप्रीत सिंह, विजय कुमार, नीरज जसवाल, मनजीत सिंह, दीपक सिंह, दीपक कुमार, राहुल थापा, राहुल कुमार, पलविदर सिंह शामिल हैं। महिला टीम में रेखा देवी, हेमलता, स्वाति अग्निहोत्री, सीमा सैनी, दीपाली शर्मा, चेतना कुमारी, तजिदर कौर, गुरजीत कौर, ज्योति रानी शामिल हैं जो बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयारी पूरी कर चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें