Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक गांव ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट इस्माइलपुर ने जीता

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 06 Dec 2021 04:18 PM (IST)

    रूपनगर के साथ लगते गांव फूल खुर्द में गांव के निष्काम सेवा यूथ एवं स्पो‌र्ट्स क्लब ने ग्राम पंचायत व प्रवासी भारतीयों के सहयोग से बलजिदर सिंह काला की याद में पहला एक गांव ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया गया।

    Hero Image
    एक गांव ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट इस्माइलपुर ने जीता

    संवाद सहयोगी, रूपनगर : रूपनगर के साथ लगते गांव फूल खुर्द में गांव के निष्काम सेवा यूथ एवं स्पो‌र्ट्स क्लब ने ग्राम पंचायत व प्रवासी भारतीयों के सहयोग से बलजिदर सिंह काला की याद में पहला एक गांव ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टूर्नामेंट के समापन के मौके यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं हलका रूपनगर के इंचार्ज बरिदर सिंह ढिल्लों मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। क्लब के अध्यक्ष हरजिदर सिंह के नेतृत्व में क्लब के सभी सदस्यों व पंचायत द्वारा ढिल्लों का स्वागत किया गया। इस दौरान क्लब के अध्यक्ष हरजिदर सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय इस टूर्नामेंट में क्षेत्र की 28 क्रिकेट टीमों ने भाग लेते हुए टूर्नामेंट ट्राफी की प्राप्ति के लिए संघर्ष किया। इनमें से गांव माजरा सहित इस्माइलपुर, घनौली तथा महतोत की टीमें सेमिफाइनल में पहुंचीं जबकि इन टीमों के बीच खेले गए संघर्ष पूर्ण मुकाबलों के बाद घनौली व इस्माइलपुर की टीमों में फाइनल मुकाबला खेला। फाइनल मुकाबले में इस्माइलपुर की टीम ने घनौली की टीम को मात देते हुए टूर्नामेंट की ट्राफी कर कब्जा जमाया तथा नकद इनाम भी जीता।

    इस मौके पर बरिदर सिंह ढिल्लों ने विजेता टीम व उप विजेता टीम को इनाम बांटे जबकि बेस्ट प्लेयर, बेस्ट बालर तथा बेस्ट बैट्समैन को भी विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया। इस मौके बरिदर सिंह ढिल्लों ने विजेता व उप विजेता बनी टीम के हर खिलाड़ी को जहां बधाई दी। उन्होंने कहा कि गांव के युवाओं को खेलों के साथ साथ सामाजिक कार्यों व राजसी गतिविधियों में भी हिस्सा लेते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनीति केवल नाम कमाने का धंधा नहीं बल्कि राजनीति का सही मतलब निस्वार्थ भावना से की जाने वाली समाज सेवा है। इस मौके आयोजकों द्वारा बरिदर सिंह ढिल्लों को भी सम्मानित किया गया। इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में काका करनैल सिंह सहित क्लब अध्यक्ष हरजिदर सिंह, सचिव हरविदर सिंह, कोषाध्यक्ष जसवंत सिंह, सरपंच धर्मपाल, जसप्रीत सिंह, प्रभजोत सिंह, जगपाल सिंह, अवतार सिंह, अमरजीत सिंह, हरनेक सिंह भूरा, हरसिमर सिंह सिट्टा आदि ने विशेष योगदान दिया।