ग्रामीण इलाके में नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान शुरू
समाज में नशे की कुरीति को खत्म करने के मद्देनजर शुरू किए गए जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत गांव तलवाड़ा में लोगों को जागरूक किया गया है। रिज्वायस फाउंडेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सहयोग देने पहुंचे सची सहेली वेलफेयर फाउंडेशन की चेयरपरसन उमा कालिया ने कहा कि नशा समाज के लिए बर्बादी के समान है।

जागरण संवाददाता, नंगल : समाज में नशे की कुरीति को खत्म करने के मद्देनजर शुरू किए गए जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत गांव तलवाड़ा में लोगों को जागरूक किया गया है। रिज्वायस फाउंडेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सहयोग देने पहुंचे सच्ची सहेली वेलफेयर फाउंडेशन की चेयरपरसन उमा कालिया ने कहा कि नशा समाज के लिए बर्बादी के समान है। ऐसे में सभी को एकजुटता से समृद्ध व स्वस्थ समाज की संरचना के लिए नशा खत्म करने में सहयोग देना चाहिए। उन्होंने नशे के दुष्परिणामों का उल्लेख करते हुए यह भी कहा कि नशा परिवारों के साथ ही समाज को भी खोखला करता है। नशे के कारण ही क्राइम बढ़ता है। इसलिए जरूरी है कि समाज के सभी प्रबुद्ध बुद्धिजीवी नशाखोरी को खत्म करने के लिए दिल से सहयोग दें।
उन्होंने गांव की सरपंच संतोष शर्मा व सोशल वर्कर प्रवीन कुमार की ओर से नशा विरोधी कार्यक्रम को दिए सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे सहयोग से ही हम समाज में जरूरी बदलाव ला सकते हैं। उन्होंने बताया नंगल उपमंडल के ग्रामीण क्षेत्र में इस कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए व्यापक कार्यक्रम का प्लान तैयार किया जा चुका है ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।