Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिनेश चड्ढा रूपनगर हलके से आप के उम्मीदवार घोषित

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 26 Dec 2021 09:56 PM (IST)

    आम आदमी पार्टी पंजाब ने विधान सभा हलका रूपनगर से पार्टी के राज्य वक्ता एडवोकेट दिनेश चड्ढा को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है।

    Hero Image
    दिनेश चड्ढा रूपनगर हलके से आप के उम्मीदवार घोषित

    जागरण टीम, रूपनगर, नूरपुरबेदी: आम आदमी पार्टी पंजाब ने विधान सभा हलका रूपनगर से पार्टी के राज्य वक्ता एडवोकेट दिनेश चड्ढा को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। पार्टी के जिला मीडिया इंचार्ज सुदीप विज ने बताया कि एडवोकेट दिनेश चड्ढा लंबे समय से आम आदमी पार्टी के लिए सेवाएं कर रहे हैं और लोगों की मांगों को लेकर हर समय सक्रिय रहते हैं। एडवोकेट चड्ढा की पार्टी के प्रति सेवाओं को पार्टी ने उनको राज्य वक्ता भी नियुक्त किया था। वहीं चड्ढा को पार्टी का उम्मीदवार बनाने के साथ आम आदमी पार्टी के नेताओं और वालंटियरों में खुशी का माहौल है। पार्टी नेताओं का कहना है कि चड्ढा को रूपनगर हलके से टिकट दे कर वर्करों को बड़ा मान दिया है। इस मौके पर जिला सरप्रस्त भाग सिंह मदान, आप नेता सुर्जन सिंह जिला कोषाध्यक्ष, जिला दफ्तर इंचार्ज मनजीत सिंह, शहरी प्रधान शिव कुमार लालपुरा, संदीप जोशी इवेंट इंचार्ज, गौरव कपूर वकील, संतोख सिंह वालिया, सुहैल सिंह, वकील गुरप्रीत, अमनदीप सिंह, अर्विन बब्ला, रणजीत सिंह, बलवंत सिंह चांदपुरी ने खुशी व्यक्त करते हुए पार्टी के कन्वीनर और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल और समूह लीडरशिप का धन्यवाद किया है। वहीं आम आदमी पार्टी द्वारा रूपनगर विधान सभा हलका से एडवोकेट दिनेश चड्ढा को टिकट देने का पार्टी के मौजूदा विधायक अमरजीत सिंह संदोआ ने विरोध किया है। उन्होंने कहा कि दिनेश चड्ढा आरटीआइ से लोगों को ब्लैकमेल करते हैं। पार्टी के सह इंचार्ज राघव चड्ढा ने उनका पक्ष लेते हुए उन्हें टिकट दिलाई है। उन्होंने कहा कि पार्टी सुप्रीमो अरविद केजरीवाल, पंजाब प्रधान भगवंत मान के साथ उनका कोई गिला शिकवा नहीं है, पर वह पार्टी के सह इंचार्ज राघव चड्ढा और रूपनगर हलके से टिकट लेने वाले दिनेश चड्ढा का डटकर विरोध करते हैं और करता रहूंगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner