Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभिन्न समाज सेवी कार्यों के लिए एक नूर चेरिटेबल सोसायटी सम्मानित

    समाज सेवी कार्यों में प्रभावी योगदान देने वाली संस्था एक नूर चेरिटेबल सोसायटी को नवाजा

    By JagranEdited By: Updated: Sat, 20 Aug 2022 04:41 PM (IST)
    Hero Image
    विभिन्न समाज सेवी कार्यों के लिए एक नूर चेरिटेबल सोसायटी सम्मानित

    संवाद सहयोगी, रूपनगर : समाज सेवी कार्यों में प्रभावी योगदान देने वाली संस्था एक नूर चेरिटेबल सोसायटी को स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया है। जबकि एक नूर चेरिटेबल सोसायटी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को सहयोग के लिए सम्मानित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सम्मान समारोह के लिए सिविल अस्पताल के जिला ट्रेनिग सेंटर में विशेष प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसमें सिविल सर्जन डा. परमिदर कुमार मुख्य अतिथि के रूप में तथा सीनियर मेडिकल अफसर डा. तरसेम सिंह विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस मौके बोलते सिविल सर्जन ने कहा कि जिले अंदर काफी समाज सेवी संस्थाएं काम करती आ रही हैं लेकिन चरणजीत सिंह रूबी के नेतृत्व में एक नूर चेरिटेबल सोसायटी की सेवाएं इसलिए ज्यादा सराहनीय हैं क्योंकि इस संस्था ने जिले के विभिन्न कस्बों, गांवों तथा मोहल्लों में 200 से अधिक कोविड वैक्सीनेशन कैंपों की व्यवस्था निस्वार्थ भावना से की है। उन्होंने कहा कि हालांकि टीकाकरण करने का कार्य स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा ही किया जाता रहा है लेकिन कैंप की व्यवस्था करते हुए लोगों को वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने का काम, लोगों को कैंप वाली जगह लाने तथा टीकाकरण के बाद वापिस छोड़ने का काम एक नूर चेरिटेबल सोसायटी द्वारा सफलता पूर्वक किया जाता रहा है।

    इस मौके पर उन्होंने एक नूर चेरिटेबल सोसायटी की पूरी टीम को सम्मानित किया जबकि एक नूर चेरिटेबल सोसायटी के अध्यक्ष चरणजीत सिंह रूबी द्वारा कोविड अभियान से जुड़े स्वास्थ्य विभा के 80 कर्मचारियों व अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया है।

    इस मौके एक नूर चेरिटेबल सोसायटी के अध्यक्ष चरणजीत सिंह रूबी ने उनकी पूरी टीम को सम्मानित किए जाने के लिए सिविल सर्जन डा. परमिदर कुमार व सीनियर मेडिकल अफसर डा. तरसेम सिंह का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनकी टीम द्वारा समाज की सेवाओं को निरंतर जारी रखेगी। उन्होंने यह भी बताया कि एक नूर चेरिटेबल सोसायटी द्वारा अपनी टीम के सहयोग से अनेकों सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण सेंटर, कंप्यूटर प्रशिक्षण सेंटर तथा ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण सेंटर भी चलाए जा रहे हैं जहां मुफ्त प्रशिक्षण देते हुए महिलाओं व लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाया जाता है।

    इस मौके पर डा. आनंद घई, डा. कुलदीप सिंह, डा. बलदेव सिंह, पूर्व सिविल सर्जन डा. सुरजीत सिंह, सुरिदर सिंह, केएल चोपड़ा, हरीश चोपड़ा, दर्शन सिंह, हरजिदर कुमार, अमनदीप तथा अजय शर्मा आदि विशेष रूप से हाजिर थे।