एसडीओ अनूप कुमार को किया सम्मानित
जागरण संवाददाता, नंगल :
बीबीएमबी की भाखड़ा नंगल परियोजना के इन्फोर्समेंट विभाग के एसडीओ अनूप कुमार रामपाल के रिटायर होने पर विदाई पार्टी दे कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस मौके पर विभाग की ओर से दी गई विदाई पार्टी में विचार व्यक्त करते हुए एक्सईएन टाऊनशिप मनविंदर सिंह, एसडीओ गुरसेव सिंह, कर्मचारी नेता चंद्र मोहन सहोड़, हरीश शर्मा, विजय शर्मा, शीश पाल ने कहा कि इंजी. अनूप कुमार ने बीबीएमबी में वर्ष 1979 से लेकर आज तक सराहनीय कार्य किए हैं। इन सभी ने अनूप कुमार को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए भरोसा दिलाया कि उनके अनुभवों के आधार पर सभी कर्मचारी भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड की प्रगति में अपना योगदान जारी रखेंगे। पंजाब सिंचाई विभाग के कोटे से बीबीएमबी में लंबे समय से अपनी सेवाएं देने वाले इंजी. अनूप ने अपने विचारों में कहा कि बीबीएमबी में बिताए गए लम्हों व किए गए कार्यो को वे अपने जीवन में कभी नहीं भुला सकेंगे। इस अवसर पर विभाग के कुशल कुमार, फोरमैन आरसी शर्मा, महेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह आदि भी उपस्थित थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।