अंकल! प्लीज हेलमेट पहन चलाएं बाइक
जमशेदपुर : बारीडीह के द चाणक्य विद्यालय के नौनिहालों ने गणतंत्र दिवस के दिन झंडोत्तोलन के बाद रैली निकाल कर हेलमेट जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान सड़क पर गांधीगीरी कर नौनिहालों ने बिना हेलमेट पहने बाइक चला रहे लोगों से ट्रैफिक के नियमों का पालन करने की अपील की। बच्चों ने युवाओं को समझाया कि वह हेलमेट पहन कर ही बाइक चलाएं।
विद्यालय में साढ़े आठ बजे झारखंड ह्युमन राइट्स कांफ्रेंस के अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने झंडोत्तोलन किया। इसके बाद यहां के छात्रों और अध्यापकों ने हेलमेट जागरूकता रैली निकाली। रैली में विद्यालय के प्रधानाध्यापक निरंजन झा, अध्यापिका अपराजिता, श्वेता, ज्योति, अंजु शर्मा, चित्रा द्विवेदी, विजय लक्ष्मी, सीमा कुमारी, अध्यापक पंकज कुमार, अभय कुमार, राजीव रंजन आदि रहे। नौनिहालों की रैली पूरी बारीडीह बस्ती में घूमी और इसमें छात्रों के अभिभावकों के अलावा बस्ती की महिलाओं ने भी शिरकत की। जिस तरफ से रैली निकलती मोहल्ले की महिलाएं इसके साथ हो लेतीं। रैली में नौनिहाल हेलमेट जागरूकता से जुड़े नारे लगाते चल रहे थे। बाद में बजरंग चौक के पास प्रीति कुमारी, स्वीटी, राकेश कुमार, अरुण, अप्पू महतो, दिव्या, दिव्यानी, अर्चना, प्रवीन महतो, स्नेहा ठाकुर, सलोनी, माया साहू, शुभम सिन्हा आदि ने गांधीगीरी करते हुए बिना हेलमेट बाइक चला रहे लोगों को टाफी बांटी। गौरतलब है कि दैनिक जागरण जेएचआरसी, मानगो वेलफेयर मिशन, पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन और यातायात पुलिस के साथ हेलमेट जागरूकता अभियान चला रहा है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।