Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फूड सप्लाई अफसरों ने राशन कार्डो से कैंरों की फोटो वाला पेज फाड़ा

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 25 Jul 2017 01:00 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, नंगल : पंजाब सरकार की आटा-दाल योजना के तहत सोमवार को गांव विभोर साहिब में नीले कार्

    फूड सप्लाई अफसरों ने राशन कार्डो से कैंरों की फोटो वाला पेज फाड़ा

    जागरण संवाददाता, नंगल : पंजाब सरकार की आटा-दाल योजना के तहत सोमवार को गांव विभोर साहिब में नीले कार्ड धारकों को 6 महीने का गहूं बांटा गया। गेहूं बांटने आए फूड सप्लाई विभाग के अधिकारियों ने जब उनके कार्डो पर एंट्री करने के दौरान नीले कार्ड के एक पेज पर प्रकाशित पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री आदेश प्रताप सिंह कैरों की फोटो वाला पेज फाड़कर फेंकना शुरू कर दिया तो लोग हैरान रह गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व मंत्री की फोटो वाले पेज वहीं जमीन पर पड़े रहे। 6 माह की गेहूं के बांटने के दौरान ग्रामीण काफी खुश थे। वहीं जब ग्रामीणों से उनके कार्डो से फाड़े गए पूर्व मंत्री वाले पेज के बारे में पूछा तो मौके पर गेहूं लेने आए लोगों के साथ मौजूद अश्वनी आजाद ने कहा कि लोकां नूं तां कणक नाल मतलब है मंत्री दी फोटो तों की लैणा। उन्होंने कहा कि वैसे भी कार्डो पर इस तरह से फोटो लगाना ठीक नहीं है क्योंकि मौजूदा सरकार भी जनता की सेवा के लिए सभी मंत्रियों की लाल बत्तियां उतारने का सराहनीय फैसला ले चुकी है।

    फूड सप्लाई इंस्पेक्टर बोले-आदेशों के बाद हटाया पेज

    नीले कार्ड पर पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री आदेश प्रताप सिंह कैरों का फोटो वाला पेज उतारने संबंधी जब खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर वीरेंद्र सैनी से बात की तो उन्होंने बताया कि जारी हुए सरकारी आदेशों के तहत मंत्री के फोटो वाले पेज कार्डो से हटाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को विभोर साहिब गांव में 180 क्विंटल गेहूं का वितरणकर दिया गया है। 150 कार्ड धारकों में गेहूं बांटी गई है। 242 नीले कार्ड धारकों के नाम पंजीकृत किए गए हैं। मंगलवार तक सभी को गेहूं मिल जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner