Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोर के पानी का टीडीएस 785, पीने लायक नहीं है पानी

    By Edited By:
    Updated: Tue, 19 Apr 2016 08:00 PM (IST)

    अजय अग्निहोत्री, रूपनगर बेशक पंजाब सरकार के नुमाइंदे व नगर पालिका प्रबंधन शहर में साफ, स्वच्छ और म

    अजय अग्निहोत्री, रूपनगर

    बेशक पंजाब सरकार के नुमाइंदे व नगर पालिका प्रबंधन शहर में साफ, स्वच्छ और मुकम्मल पेयजल सप्लाई का दावा करता है, लेकिन असलियत इसके बिलकुल उलट है। दैनिक जागरण ने शहर के वार्डों में पेयजल सप्लाई की हालत को लेकर अभियान शुरू किया है। पहले दिन शहर के वार्ड नंबर एक का दौरा किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानी में हैं भारी तत्व

    वार्ड नंबर एक के बड़े हिस्से में बोर के जरिये पीने के पानी की सप्लाई हो रही है। लेकिन ये पानी पीने के लायक नहीं है। पानी में बेहद भारी तत्व पाए गए हैं। इलेक्ट्रोलाइजर के जरिये पानी के टेस्ट में सामने आया है कि पानी बेहद भारी है। पानी में 785 टीडीएस हैं, जो सामान्य से कहीं ज्यादा है। व‌र्ल्ड हेल्थ आग्रेनाइजेशन का कहना है कि पांच सौ टीडीएस तक पानी पीने लायक है, अगर उसमें कोई जहरीला तत्व आरसेनिक, लेड आदि नहीं है। लेकिन वार्ड नंबर एक में पेयजल सप्लाई के बोर का पानी पांच सौ टीडीएस से भी 385 टीडीएस ज्यादा पाया गया है। उल्लेखनीय है कि वार्ड नंबर एक के बड़े हिस्से में पीने के पानी की नई पाइप लाइन डल चुकी है, लेकिन अभी तक चार लाख गैलेन की टंकी के चलने का इंतजार है। लेकिन अभी तक टंकी के वाटर ट्रीटमेंट प्लान को मुकम्मल करके चालू नहीं किया जा रहा है।

    आरओ छह माह से पहले करवाना पड़ता है साफ: धीमान

    हवेली वार्ड नंबर एक के निवासी मोहन ¨सह धीमान ने बताया कि पानी का स्वाद ही अलग है। इसे पीने का मन ही नहीं करता। उन्होंने आरओ सिस्टम लगाया हुआ है। जिसके फील्टर को हरेक छह माह से पहले साफ करवाना पड़ता है। लेकिन जो लोग आरओ नहीं लगवा सकते वो कहां जाएं। अब उन्हें उम्मीद है कि मेन वाटर वकर्स से पानी उन्हें जल्द मिलेगा।

    ठंडी खुही से लाना पड़ता है पेयजल: शिव कुमार

    हवेली वार्ड नंबर एक के निवासी शिव कुमार ने कहा कि लोग पीने के पानी ठंडी खुही समेत अन्य जगह से लाने के लिए मजबूर हैं। कपड़े तक इस पानी से धोने पर अच्छी तरह साफ नहीं होते। पानी को अगर एक दो दिन रखें तो वो पीला हो जाता है। जब तक मेन वाटर वकर्स में बनी नई टंकी से पानी की सप्लाई नहीं मिलेगी तब तक लोगों की समस्या का समाधान होने वाला नहीं है।

    उम्मीद है जल्द पूरे वार्ड को मिलेगा नई टंकी से स्वच्छ पेयजल : शैली

    वार्ड नंबर-एक की पार्षद जस¨वदर कौर शैली ने कहा कि बादल सरकार ने चार लाख गैलेन क्षमता की टंकी पूरे शहर की सुविधा के लिए बनवाई है। क्षेत्र विधायक डॉ.दलजीत ¨सह चीमा लोगों को शुद्ध पेयजल जल्द उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत हैं तथा उम्मीद है कि इसी माह नई टंकी से स्वच्छ पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी। हमारे वार्ड में करीब तीस फीसद एरिया में नई पाइप लाइन भी बिछी है। काफी एरिया में साफ पानी सप्लाई है।