Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नया बस स्टैंड बनाने की योजना अधर में

    By Edited By:
    Updated: Wed, 09 Mar 2016 06:21 PM (IST)

    अरूण कुमार पुरी, रूपनगर शहर को विकास की पटरी पर लाने के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। जिला हेड क्वा ...और पढ़ें

    Hero Image

    अरूण कुमार पुरी, रूपनगर

    शहर को विकास की पटरी पर लाने के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। जिला हेड क्वार्टर होने के बावजूद इस शहर को आज तक सुविधाओं से युक्त बस स्टैंड नहीं मिल सका है। इस शहर को बस अड्डों वाला शहर कहें तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगा। शहर के अंदर बस ऑपरेटरों की ओर से अपनी सुविधा के अनुसार जगह जगह बस स्टैंड बनाए हैं तथा नेहरू स्टेडियम के सामने जो एक मात्र पंजाब रोडवेड का बस स्टैंड है उसकी दयनीय हालत हर किसी के लिए परेशानियों का सबब बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए बस स्टैंड के निर्माण पर लगा है सवालिया निशान

    पिछले दो दशक से सरकार रूपनगर में नया बस स्टैंड बना कर देने का दम भरती आ रही है लेकिन बस स्टैंड कब बनेगा इस बारे कुछ पता नहीं है। पहले कहा जा रहा था कि बस स्टैंड निरंकारी भवन के पास वाली जमीन पर बनाया जाएगा, लेकिन जमीन का मामला कोर्ट में चले जाने के कारण इस प्रोजेक्ट पर काम नहीं हो सका। इसके बाद सरकार ने निर्माणाधीण ट्रांसपोर्ट नगर के पास नया बस स्टैंड बनाने की घोषणा लगभग एक दशक पूर्व की तथा दावा किया गया कि ट्रांसपोर्ट नगर का काम दो साल में पूरा करते ही आधुनिक सुविधाओं से युक्त बस स्टैंड बनाया जाएगा, जिसके लिए सात साल पहले उप मुख्यमंत्री सुखबीर ¨सह बादल की ओर से 25 करोड़ देने की घोषणा भी की गई। लेकिन सात साल बीतने के बाद भी ट्रांसपोर्ट नगर का काम पूरा नहीं हुआ है।

    जहां चाहे रोकी जाती हैं बसें रूपनगर में कोई स्थाई बस स्टैंड नहीं होने के कारण बस आपरेटर अपनी मर्जी से जहां चाहे बस रोककर सवारी उतारते व चढ़ाते हैं। यहा एक बस स्टैंड नेहरू स्टेडियम के पास, जबकि दूसरा एवं पुराना बस स्टैंड ¨सडीकेट बस डिपो के पास बना है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन के साथ वाले फाटक पर तथा सैनिक रेस्ट हाउस के पास भी बस चालकों ने अपनी सुविधा अनुसार बस स्टाप बना रखा है। बस किस स्टॉप पर रोकी जानी है यह बस चालक व परिचालक की मर्जी पर निर्भर करता है। नेहरू सेडियम के समक्ष बने बस स्टैंड पर सुविधाएं न होने के कारण ज्यादातर बस आपरेटर हाईवे पर बसें रोक सवारी उतारते व चढ़ाते हैं। पंजाब रोडवेज वाले लोगों को सुविधाएं उपलब्ध करवाने की आड़ में हालांकि रोजाना अड्डा फीस ने नाम पर हजारों रुपया इक्ट्ठा भी करते हैं लेकिन सुविधा कोई नहीं दी जाती है।

    खस्ता हाल हो चुका है बस स्टैंड

    नेहरू स्टेडियम के समक्ष बना बस स्टैंड पूरी तरह से खस्ता हाल हो चुका है। यहां बसों के लिए न तो काउंटर हैं तथा न ही चालकों व परिचालकों के आराम करने के लिए कोई कमरा आदि बनाया गया है। बस स्टैंड का फर्श व बारिश आदि से बचने के लिए बनाया गया शैड पूरी तरह से टूट चुका है, जबकि शौचालयों की हालत इस कदर खस्ता है कि ज्यादातर लोग खुले में ही शौच जाना पसंद करते हैं।

    पब्लिक पार्टनरशिप योजना के तहत बनेगा बस स्टैंड : जीएम

    पंजाब रोडवेज के जीएम पवन कुमार ¨सगला ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर के पास बनाए जाने वाले बस स्टैंड को मंजूरी मिल चुकी है तथा पब्लिक पार्टनरशिप योजना के आधार पर बस स्टैंड बनाया जाएगा। इस संबंधी टेंडर लगाए जा चुके हैं तथा जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि क्योंकि नया बस स्टैंड बनाया जाना तय है इसलिए पुराने बस स्टैंड पर पैसा खर्च नहीं किया जा सकता है।