Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शगुन योजना के तहत जिले में 1757 लोगों को ऑनलाइन की गई अदायगी : एडीसी

    By Edited By:
    Updated: Fri, 02 Jan 2015 04:43 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, रूपनगर पंजाब सरकार द्वारा गरीब परिवारों की लड़कियों के विवाह के लिए शुरू की गई शगुन य

    संवाद सहयोगी, रूपनगर

    पंजाब सरकार द्वारा गरीब परिवारों की लड़कियों के विवाह के लिए शुरू की गई शगुन योजना के तहत जिला रूपनगर में साल 2013 से अब तक कुल 1757 परिवारों को इस योजना के तहत शगुन का लाभ ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से दिया गया है। एडीसी अमरजीत ¨सह शाही ने बताया कि अप्रैल 2013 से 31 मार्च 2014 तक ऐसे 1068 परिवारों को एक करोड़ 60 लाख 20 ह•ार रुपये वित्तीय सहायता के रूप में उपलब्ध करवाए गए जबकि इस योजना के अंतर्गत •िाले में नवंबर 2014 तक दो करोड़ 63 लाख 55 ह•ार रुपये की राशि शगुन स्कीम के अंतर्गत अदा की जा चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि पंजाब सरकार द्वारा जल्द ही शगुन स्कीम के लिए आवेदन देने पर विवाह से 15 दिन पहले शगुन अदायगी शुरू की जा रही है जिससे गरीब परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला भलाई अफसर जसबीर ¨सह ढिल्लों ने शगुन स्कीम का लाभ लेने वाले आवेदकों से अपील की है कि आवेदन करते वक्त अपना बैंक खाता नंबर, बैंक का नाम तथा आईए़फएससी कोड जैसे विवरण आवेदन फार्म में •ारूर दर्ज करें।