Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिविर में 110 यूनिट रक्त जुटाया

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 08 Aug 2022 03:34 PM (IST)

    आनंदपुर साहिब के भाई जैता जी सिविल अस्पताल में शादी लाल आंगरा मेमोरियल सोसायटी की तरफ से नगर कौंसिल के स्वर्गीय प्रधान लाला शादी लाल की याद में पांचवां रक्तदान कैंप लगाया गया।

    Hero Image
    शिविर में 110 यूनिट रक्त जुटाया

    संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब: आनंदपुर साहिब के भाई जैता जी सिविल अस्पताल में शादी लाल आंगरा मेमोरियल सोसायटी की तरफ से नगर कौंसिल के स्वर्गीय प्रधान लाला शादी लाल की याद में पांचवां रक्तदान कैंप लगाया गया। इस कैंप का उदघाटन संत कृपाल नंद नंगली वालों की ओर से किया गया। ब्लड बैंक के इंचार्ज राणा बख्तावर सिंह ने बताया कि कैंप में 110 यूनिट खून एकत्रित किया गया। संत कृपाल नंद ने कहा कि रक्तदान करना सभी के लिए पवित्र कार्य है। इसलिए हर इंसान को ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने प्रबंधन के प्रयासों की भी सराहना की। इससे पूर्व प्रबंधक विकास सोनी ने कहा कि लाला शादी लाल ने अपना पूरा जीवन क्षेत्र के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया। उनकी 42 वीं वर्षगांठ पर हमने इस विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। इसके बाद देश भर से सिविल सेवा की परीक्षाओं में तीसरा स्थान हासिल करने वाली गामिनी सिगला को सोसायटी द्वारा सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी और पंजाब लोक सेवा आयोग के अधिकारी और पूर्व सदस्य लोकनाथ आंगरा की अगुआई में सम्मानित किया गया। इस मौके पर डा. आलोक सिगला, डा. नीरज सिगला, निर्मल सिगला, दविदर कौशल, बाबा बचन दास मजारा, सरपंच निरंजन सिंह राणा, हरजीत सिंह अचित, राणा राम सिंह, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष डा. अच्छर शर्मा, आप के व्यापार विग के जिलाध्यक्ष जसवीर सिंह अरोड़ा, डा. रविदर दीवान, दिलावर सिंह, मनिदर राणा, प्रदीप सोनी, केके बेदी, शिव नाथ आंगरा, विजय बजाज, विजय कौशल, रविदर सिंह रतन, जिला अटार्नी दविदर कुमार, तजिदर सिंह चान, सुरजीत सिंह, शिवसेना नेता भारती आंगरा, प्रमोद कुमार, व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रितपाल सिंह गंडा, कमल वर्मा, मुकेश बस्सी, गुरमुख सिंह, गुरनाम सिंह, अराधना, साक्षी, परमजीत सिंह आदि मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner