Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं Operation Sindoor का हीरो अमनदीप सिंह? जिन्हें मिलेगा गैलेंट्री अवार्ड; पाक के कई आतंकी ठिकानों को किया था ध्वस्त

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 06:00 PM (IST)

    राजपुरा के विंग कमांडर अमनदीप सिंह दिहोत को राष्ट्रपति द्वारा वायु सेना पदक गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। ऑपरेशन सिंदूर में उनके साहस और नेतृत्व ने भारतीय वायु सेना की रणनीतिक क्षमता को दर्शाया। विंग कमांडर दिहोत राजपुरा में जन्मे और उनके परिवार की तीसरी पीढ़ी वायु योद्धा है। विधायक नीना मित्तल ने उन्हें उनके निवास पर सम्मानित किया।

    Hero Image
    विंग कमांडर अमनदीप सिंह को मिलेगा गैलेंट्री अवार्ड। फोटो- सोशल मीडिया

    संवाद सहयोगी, राजपुरा (पटियाला)। राजपुरा के के वीर सपूत विंग कमांडर अमनदीप सिंह दिहोत को उनकी बहादुरी और साहस के लिए राष्ट्रपति की ओर से वायु सेना पदक गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

    ऑपरेशन सिंदूर में विंग कमांडर दिहोत ने न केवल पाकिस्तान के अंदरुनी इलाकों में दुश्मनों के ठिकानों को सफलतापूर्वक ध्वस्त किया, बल्कि उनकी इस साहसी कार्रवाई ने भारतीय वायु सेना की रणनीतिक क्षमता और ताकत को भी दुनिया के सामने साबित कर दिया। यह सम्मान उनकी असाधारण नेतृत्व क्षमता, अटूट निष्ठा और देश के प्रति समर्पण का प्रतीक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विंग कमांडर अमनदीप सिंह का जन्म राजपुरा में हुआ और वह अपने परिवार में तीसरी पीढ़ी के वायु योद्धा हैं। उनके पिता ग्रुप कैप्टन (सेवानिवृत्त) कंवलजीत सिंह दिहोत एक लड़ाकू पायलट थे और उनके दादा वारंट आफिसर मोहिंदर सिंह दिहोत भी वायु सेना के दिग्गज थे।

    यह परिवार की विरासत ही है जिसने विंग कमांडर को देश सेवा के लिए प्रेरित किया। शनिवार को राजपुरा की विधायक नीना मित्तल ने विंग कमांडर दिहोत को उनके निवास पर विशेष तौर पर सम्मानित किया।