Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Patiala News: ट्रेन में चढ़ते समय महिला का फिसला पैर, टांग और हाथ-पैर की उंगलियां कटीं; स्टेशन पर मच गया हड़कंप

    Updated: Fri, 20 Jun 2025 05:20 PM (IST)

    आज सुबह पटियाला रेलवे स्टेशन पर एक दुखद घटना हुई। एक 28 वर्षीय महिला अंजलि ट्रेन में चढ़ते समय फिसल गई और ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे उसकी दाहिनी टांग हाथ की उंगलियां और बाएं पैर की उंगलियां कट गईं। वह अपने परिवार के साथ अमृतसर जा रही थी। यात्रियों ने तुरंत चेन खींचकर ट्रेन रोकी और उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ उसका इलाज चल रहा है।

    Hero Image
    Patiala News: ट्रेन में चढ़ते समय महिला का का कटा टांग। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, पटियाला। पटियाला रेलवे स्टेशन पर आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां एक महिला ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसलने के कारण ट्रेन की चपेट में आ गई। हादसे में महिला की दाहिनी टांग व हाथ की उंगलियां और बाएं पैर की उंगलियां कट गईं। महिला की पहचान अंजलि (28 वर्ष) निवासी दतिया मध्य प्रदेश के तौर पर हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी देते हुए जीआरपी के एएसआई रवि दत्त ने बताया कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे दादर एक्सप्रेस रुकी और पीड़ित महिला अंजलि कुछ सामान लेने के लिए ट्रेन से नीचे उतरी थी। इसी दौरान जैसे ही ट्रेन चलने लगी, वह दौड़कर ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगी, लेकिन पैर फिसलने से वह नीचे गिर गई। जिसके चलते ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई।

    जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला अपने परिवार के साथ मध्यप्रदेश (एमपी) के दतिया शहर से अमृतसर श्री दरबार साहिब माथा टेकने जा रही थी। यह भयावह दृश्य देख यात्रियों ने तुरंत ट्रेन की चेन खींच दी, जिससे ट्रेन रुक गई और घायल महिला को बाहर निकालकर फौरन सरकारी राजिंदरा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।