Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab: केंद्रीय सेहत मंत्री मनसुख मांडविया ने गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज का किया दौरा, फंडिंग रोकने पर कही ये बात

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Sun, 05 Mar 2023 02:50 PM (IST)

    Punjab रविवार को केंद्रीय सेहत मंत्री मनसुख मांडविया ने गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज का दौरा किया। केंद्रीय सेहत मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि सोहत राजनीत ...और पढ़ें

    Hero Image
    केंद्रीय सेहत मंत्री मनसुख मांडविया ने गवर्नमेंट मेडिकल कालेज का दौरा किया

    पटियाला,जागरण संवाददाता। रविवार को केंद्रीय सेहत मंत्री मनसुख मांडविया ने गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज का दौरा किया। इस दौरान हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को मोहल्ला क्लीनिक में बदलने के चलते फंडिंग रोकने के बारे में बोलते हुए केंद्रीय सेहत मंत्री ने कहा कि अगर राज्य सरकार अगर सेंट्रल स्पॉन्सर्ड स्कीम बंद करेगी, तो स्वाभाविक तौर पर केंद्र से मिलने वाला पैसा रुकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्र कर रही मदद

    उन्होंने आगे कहा कि इस संबंध में राज्य सरकार को कहा गया है कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर जारी रखें बाकी जो व्यवस्था करनी है वह करते रहें, उसमें केंद्र सरकार को कोई परेशानी नहीं है। अगर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर जारी रहेंगे तो केंद्र की फंडिंग भी जारी रहेगी, क्योंकि एक सेंटर पर मेडिसिन खरीद में 60 प्रतिशत पैसा केंद्र सरकार देती है।

    मनसुख मांडविया ने बताया कि अपग्रेड के लिए दस लाख, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के लिए प्रति वर्ष आठ लाख रुपए यानी कि हर तरह के प्राइमरी हेल्थ सेक्टर के तहत नेशनल हेल्थ मिशन के तहत केंद्र सरकार 60 प्रतिशत पैसा केंद्र सरकार देती है। ऐसे में अगर राज्य सरकार इन्हें बंद कर देगी तो फंडिंग भी बंद हो जाएगी।

    सेहत कोई राजनीति का विषय न बने

    केंद्रीय सेहत मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि सोहत राजनीति का विषय ना बने ये ध्यान में रखा जाना चाहिए। इसके लिए राज्यों के साथ पूरी तरह से सहयोग किया जाता है। क्योंकि सेहत देश के नागरिक के लिए जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार अपने स्तर पर कोई सुविधा देना चाहती है तो वह दे और वह इसका स्वागत करते हैं, लेकिन अगर केंद्र सरकार की कोई स्कीम बंद करेगी तो ऐसे में केंद्र सरकार तो फंड रोकेगी ही।

    उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार लगातार राज्यों की मदद कर रही है और बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए काम कर रही है। देश में हर स्तर पर सुविधा मिले इसके लिए लगातार प्रयास जारी है।