Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानलेवा हुआ कोहरा, दो दिन में तीन जिदगियां निगला

    पिछले दो दिन से पड़ रहे घने कोहरे ने तीन अनमोल जिंदगियां छीन ली।

    By JagranEdited By: Updated: Wed, 02 Feb 2022 06:51 PM (IST)
    Hero Image
    जानलेवा हुआ कोहरा, दो दिन में तीन जिदगियां निगला

    जागरण संवाददाता, पटियाला : पिछले दो दिन से पड़ रहे घने कोहरे ने तीन अनमोल जिंदगियां छीन ली। जिले में तीन अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे की वजह कोहरे के दौरान वाहनों चालकों द्वारा ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही बरतना है। दो मामलों में पुलिस के पास हादसे वजह बने वाहन की पहचान तक नहीं हो पाई है जबकि एक केस में आरोपित चालक की पहचान कर ली गई है। फिलहाल पुलिस ने तीनों मामलों में केस दर्ज कर लिया है लेकिन गिरफ्तारी किसी भी केस में नहीं हो पाई है। तीनों हादसे 31 जनवरी व एक फरवरी की सुबह व शाम के समय पड़े घने कोहरे के दौरान हुए। पहला हादसा : पैदल जा रहे व्यक्ति को वाहन ने कुचला, मौत

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना पसियाणा इलाके में दूसरा सड़क हादसा हुआ है। यहां 31 जनवरी की रात साढ़े आठ बजे तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से 34 वर्षीय बलकार सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई जगतार सिंह निवासी गांव बरसट की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। दर्ज मामले के अनुसार दोनों भाई ट्रक से गांव बरसट के पास जा रहा था लेकिन रास्ते में गाड़ी का इंजन गर्म हो गया। बलकार खाली कैनी लेकर पानी की तलाश में पैदल जा रहा था कि रास्ते में अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया। घने कोहरे के बावजूद वाहन चालक तेज रफ्तार पर था। हादसे के बाद जख्मी हालत में बलकार सिंह को राजिदरा अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरा हादसा : धुंध में खड़े ट्रक से टकराया स्कूटी सवार, जख्मी

    थाना सदर पटियाला इलाके में आते गांव पंजोला के नजदीक हरियाणा नंबर का ट्रक बीच रास्ते बिना रिफ्लेक्टर व इंडीकेटर के खड़ा था। 31 जनवरी की शाम सात बजे घने कोहरे के कारण स्कूटी सवार तिलक राज निवासी गांव गगड़पुर थाना चीका जिला कैथल हरियाणा उक्त ट्रक से टकरा गया। हादसे में उसकी मौत हो गई। ट्रक चालक हादसे के बाद गाड़ी सहित फरार हो गया। मामले में तिलक राज के पिता हंस राज के बयानों पर ट्रक ड्राइवर गब्बर सिंह निवासी गांव कांगथली थाना सीवन जिला कैथल हरियाणा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मृतक तिलक राज कंबाइन मशीन चलाने का काम करता था, जिसके परिवार में दो बेटियां व एक बेटा है। तीसरा हादसा : अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को कुचला, मौत

    थाना सदर राजपुरा इलाके में एक फरवरी की सुबह साइकिल सवार को टक्कर मारने के बाद वाहन चालक फरार हो गया। मृतक की पहचान 57 वर्षीय रोशन सिंह निवासी गांव ढोरा थाना बडाली आला सिंह जिला श्री फतेहगढ़ साहिब के रूप में हुई है। मृतक के बेटे बलजिदर सिंह के बयान पर केस दर्ज हुआ है। बलजिदर के अनुसार एक फरवरी सुबह छह बजे उसके पिता रोशन सिंह अपनी साइकिल पर जशन होटल गांव उकसी सैणियां के नजदीक से गुजर रहे थे। यहां अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जख्मी हालत में उन्हें सेक्टर 32 चंडीगढ़ में दाखिल करवाया। यहां उनकी मौत हो गई। कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करना बेहद जरूरी हो जाता है। लोगों को सड़कों पर चलते समय इन नियमों की अनदेखी नहीं करनी चाहिए। वाहन चालकों को फाग लाइट्स, हेड लाइट्स, इंडीकेटर व रिफ्लेक्टर का इस्तेमाल हर हाल में करना चाहिए, वहीं पैदल या साइकिल पर जाने वाले लोगों को बेहद सावधानी से सड़क के बिल्कुल ही किनारे पर चलना चाहिए।

    डा. संदीप गर्ग, एसएसपी।