Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केक खाने से मौत: पुलिस को जब जांच में नहीं मिली ऑनलाइन डिलीवरी करने वाली दुकान, फिर परिवारवालों ने ऐसे खोजा

    Updated: Mon, 01 Apr 2024 11:03 AM (IST)

    जन्मदिन के मौके पर ऑनलाइन केक ऑर्डर कर खाने से 10 साल की मानवी की मौत हो गई। जबकि परिवार के अनय सदस्यों की तबीयत बिगड़ गई। जब पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले में कार्रवाई शुरू की। वह उस दुकान के पते पर गई तो उसे वहां पर कान्हा फर्म नाम की दुकान नहीं मिली। जहां से केक मंगवाया गया था। फिर घरवालों ने ऐसे खोज निकाला।

    Hero Image
    Punjab News: केक खाने से बच्ची की मौत के मामले में तीन गिरफ्तार, मालिक अभी भी फरार। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पटियाला। (Death case due to eating cake) जोमेटो से जन्मदिन का केक मंगवाकर खाने से दस वर्षीय बच्ची की मौत के मामले में पुलिस (Patiala Crime News) ने न्यू इंडिया बेकरी के मालिक समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर तीन को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में बेकरी मैनेजर रणजीत, कर्मचारी पवन और विजय हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केवल कागजों में चल रही थी यह फर्म

    बेकरी मालिक गुरमीत सिंह की तलाश की जा रही है। पुलिस (Patiala Police) के अनुसार सब्जी मंडी स्थित न्यू इंडिया बेकरी के मालिक ने केक कान्हा नाम से एक अन्य फर्म रजिस्टर्ड करवा रखी थी। इसी फर्म को जोमेटो व अन्य ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप के साथ कनेक्ट किया था। यह फर्म केवल कागजों में चल रही थी और इसके नाम से आने वाला हर आर्डर न्यू इंडिया बेकरी से ही भेजा जाता था।

    स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने बेकरी सहित अन्य जगहों से भरे सेंपल 

    अमन नगर में रहती मानवी की मां काजल ने 24 मार्च को उसके जन्मदिन पर जोमेटो से केक कान्हा फर्म (Cake Kanha Firm) से केक ऑर्डर किया था, जोकि न्यू इंडिया बेकरी से ही भेजा गया था। पुलिस के अनुसार बेकरी पर चार से दस केक पहले से ही रखे होते थे और ऑनलाइन आर्डर होने पर इन्हें तुरंत डिलीवर कर दिया जाता था। उधर, इस घटना के सात दिन बाद स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न टीमों ने उक्त बेकरी सहित अन्य तीन जगह से सेंपल भरे हैं।

    उल्लेखनीय है कि 24 मार्च को मानवी के दसवें जन्मदिन पर उसकी मां ने जोमेटो (Zomato) से केक कान्हा फर्म से केक मंगवाया था। परिवार के सभी सदस्यों ने केक खाया था लेकिन मानवी के ज्यादा केक खाने से सेहत बिगड़ गई। उसे अस्पताल दाखिल करवाया जहां अगले दिन उसकी मौत हो गई। स्वजन ने पुलिस को केक कान्हा फर्म के खिलाफ शिकायत दी लेकिन उक्त पते पर कोई भी दुकान न होने पर पुलिस के हाथ खाली थे।

    यह भी पढ़ें: Baba Tarsem Singh Murder: अपराध के 12 साल... बीजेपी नेता को भी बनाया था शिकार, यहां पढ़िए सरबजीत की क्राइम कुंडली

    30 मार्च को बच्ची के स्वजन ने एक बार फिर केक कान्हा फर्म से जोमेटो के माध्यम से ऑर्डर किया। जब जोमेटो का कर्मचारी केक डिलीवर करने पहुंचा तो स्वजनों ने पुलिस को बुला लिया। जोमेटो के कर्मचारी को साथ लेकर जब पुलिस केक बेचने वाली दुकान पर पहुंची तो पता चला कि यह केक न्यू इंडिया बेकरी से डिलीवर हुआ था। जांच में पता चला कि इसी के मालिक ने ही केक कान्हा से फर्म रजिस्टर्ड करवा इसे विभिन्न आनलाइन ऐप के साथ कनेक्ट किया हुआ था।

    आरोपितों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज

    एसपी सिटी मोहम्मद सरफराज आलम ने कहा कि मामले में आरोपितों के खिलाफ पहले धारा 304-ए के तहत केस दर्ज किया गया था। इसमें दोष सिद्ध होने पर दो वर्ष की सजा या जुर्माना अथवा दोनों का प्रविधान है। अब इस धारा को हटा उनके खिलाफ धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत केस दर्ज किया गया है।

    जोमेटो ऐप में केक कान्हा सहित कई फूड चेन स्थायी रूप से हुई बंद : मानवी की मौत की घटना के बाद अब जोमेटो कंपनी ने केक कान्हा फर्म को अपनी सूची से हटा दिया है। इसके अलावा एप पर कुछ अन्य फर्में पर भी स्थायी तौर पर बंद होने का नोटिस आने लगा है। उधर, न्यू इंडिया बेकरी भी रविवार दोपहर को सैंपलिंग के बाद बंद कर दी गई है।

    यह भी पढ़ें: Mukhtar Ansari: जब पंजाब से आठ बार बैरंग लौटी थी यूपी पुलिस, रूपनगर जेल में दो साल किस जुर्म में बंद था मुख्तार?